Kale Gordy Sperm Donor: एक ऐसा शख्स जो बिना संबंध बनाए बना 57 बच्चों का बाप, अलग-अलग इन देशों में रहते हैं इनके बच्चे, जानिए कैसे

क्या कभी आपने सुना है की कोई शख्स बिना शारीरिक सम्बन्ध बनाये बच्चों का पिता बन सकता है,लेकिन ये बात सच है। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताते है जो बिना सम्बन्ध बनाये एक नहीं पूरे.. 
 
Kale Gordy Sperm Donor
WhatsApp Group Join Now

Kale Gordy Sperm Donor: क्या कभी आपने सुना है की कोई शख्स बिना शारीरिक सम्बन्ध बनाये बच्चों का पिता बन सकता है,लेकिन ये बात सच है। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताते है जो बिना सम्बन्ध बनाये एक नहीं पूरे 57  बच्चों का पिता बन गया है और 14  बच्चे और पैदा होने वाले है।

यह शख्स 31 साल के केल गॉर्डी अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर के रहने वाला है। यह जरूरतमंद महिलाओं को अपना फ्री स्पर्म डोनेट करता है। 

स्‍पर्म डोनेट कर अब तक 57 बच्‍चों का जैविक पिता बन चुका शख्‍स एक बार फिर से चर्चा में है. उसे सोशल मीडिया पर 'सीरियल स्‍पर्म डोनर' भी कहा जाता है। अब इस शख्‍स ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक अहम राज खोला है। उसने कहा है कि वह शारीरिक संबंध नहीं बनाता है ताकि उसका स्पर्म बर्बाद ना हो। 

31 साल के केल गॉर्डी (Kyle Gordy) अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर के रहने वाले हैं। केल ने कहा कि सबसे पहले साल 2014 में उन्‍होंने स्‍पर्म डोनेट किया। वह पिछले 9 सालों से यह काम कर रहे हैं और अब तक 4 दर्जन से ज्‍यादा महिलाओं को मां बनने में मदद कर चुके हैं। 

केल ने कहा कि अब वह स्‍पर्म बचाना चाहते हैं. केल ने कहा- मैं नहीं चाहता हूं कि मुझे किसी तरह का सेक्‍सुअल इंफेक्‍शन हो, इस कारण संबंध बनाने से बचता हूं. मेरे कंधों पर पर बहुत बड़ी जिम्‍मेदारी है। इसके स्पर्म से पैदा हुए कई बच्चे अलग-अलग देशों में रहते हैं। 

केल ने कुछ दिनों पहले ब्रिटेन, फ्रांस की यात्रा की थी. यहां उन्‍होंने तीन महिलाओं को अपना स्‍पर्म डोनेट किया था। अब ये तीनों ही महिलाएं प्रेग्‍नेंट है। अमेरिका वापस आकर भी उन्‍होंने स्‍पर्म डोनेट किया। 

केल ने कहा कि भविष्‍य में 14 और बच्‍चों के पिता बन जाएंगे, फिलहाल वह स्‍पर्म डोनेशन करना जारी रखना चाहते हैं। 

केल ने 'न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट' से बातचीत में कहा कि जो लोग भी पिता बनने के बारे में सोच रहे हैं, उन्‍हें अच्‍छी नींद लेनी चाहिए और तनाव से खुद को दूर रखना चाहिए. केल ने कहा- मैं हर दिन करीब 10 घंटे सोता हूं, जरूरत पड़ती है तो उससे भी ज्‍यादा सोता हूं. 

केल ने इससे पहले कहा था कि उन्‍हें डेटिंग करते हुए काफी दिक्‍कत उठानी पड़ी थी. महिलाओं को जैसे ही पता चलता था कि वे दर्जनों बच्‍चों के पिता हैं, उनकी कहानी वहीं थम जाती थी।  

यूक्रेन की महिला बोली, 'मेरा सपना सच हो गया' 

केल ने पिछले साल यूक्रेन की रहने वाली 31 साल की महिला एलिना को स्‍पर्म डोनेट किया. जब एलिना प्रेग्‍नेंट हुईं और बच्‍चे को जन्‍म दिया तो वह बेहद इमोशनल हो गईं. उन्‍होंने केल को थैंक्‍स कहा और इसे चमत्‍कार बताया था।  एलिना ने तब कहा था कि उनका मां बनने का सपना सच हो गया है।