4 June Importance: चुनाव के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है 4 जून की तारीख, आज के दिन हुई थी ऐतिहासिक क्रांति

आज यानी 4 जून की तारीख पूरे देश के लिए बहुत खास है। क्योंकि आज लोकसभा चुनाव का परिणाम आज आने वाला है।
 
चुनाव के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है 4 जून की तारीख, आज के दिन हुई थी ऐतिहासिक क्रांति 
WhatsApp Group Join Now

4 June Importance: आज यानी 4 जून की तारीख पूरे देश के लिए बहुत खास है। क्योंकि आज लोकसभा चुनाव का परिणाम आज आने वाला है। कम लोग जानते हैं कि दिन चुनाव के इतिहास में बहुत मायने रखता है। इसी तारीख को एक ऐतिहासिक क्रांति हुई थी।  आइए जानते हैं 4 जून को होने वाली सभी महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में...
 


यूएसए में मिला था महिलाओं को वोटिंग राइट
आज से 105 साल पहले एख बहुत बड़ा बदलाव हुआ था, जो ऐतिहासिक साबित हुआ. साल 1919 में 4 जून की ही तारीख थी, जब अमेरिकी संविधान में 19वां संशोधन, जिसने महिलाओं को वोट देने का अधिकार दिया. प्रतिनिधि सभा द्वारा अनुमोदित होने के दो सप्ताह बाद अमेरिकी सीनेट द्वारा पारित किया गया था और फॉलोइंग ईयर में इस अमेंडमेंट की पुष्टि की गई थी. 


 
कब मिला था भारतीय महिलाओं को वोटिंग राइट
हालांकि, दुनिया में सबसे पहले महिलाओं को वोट देने का अधिकार देने वाला देश न्यूजीलैंड है. वहीं, भारतीय महिलाओं के पास वोटिंग राइट 1921 में आया था. यहां सबसे पहले मद्रास ने महिलाओं को वोटिंग का अधिकार दिया. इसके बाद बॉम्बे और यूनाइटेड प्रोविंस का नाम इस लिस्ट में जुड़ा. हालांकि, नेशनल लेवल पर महिलाओं के ये अधिकार मिलने में थोड़ा समय लगा. राइट गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935 के तहत भारत में महिलाओं को मतदान करने का अधिकार दिया गया था. 


 
आइए जानते हैं कि 4 जून को कौन सी अहम घटनाएं हुई थी-
साल 1919 में अमेरिकी नेवी ने कोस्टारिका पर अटैक किया था, वहीं इसी दिन एमेरिकी सीनेट ने अपने संविधान में 19वां संशोधन पारित कर महिलाओं को वोटिंग राइट दिया.
साल 1928 में एक जापानी एजेंट ने चीन के राष्ट्रपति हांग जोलिन को मौत के घाट उतारा था.
साल 1929 में  जॉर्ज ईस्टमेन ने पहली रंगीन फिल्म का नमूना पेश किया था. 
साल 1940 में द्वितीय विश्व युद्धके दौरान जर्मनी फौज फ्रांस की राजधानी पेरिस में घुस गई थी.


वहीं,  इसी दिन साल 1944 में सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान यूएस आर्मी रोम में दाखिल हुई थी. 
भारत में साल 1959 में सी राजगोपालाचारी ने स्वतंत्र पार्टी बनाने का ऐलान किया था. 
साल 1964 में भारत के पड़ोसी देश मालदीव ने अपना संविधान बनाया. 
साल 1970 में इंग्लैंड से अलग होकर टोंगा स्वतंत्र देश बना.


साल 1982 में इस्राइल ने साउथ लेबनान पर अटैक कर दिया था.
साल 1989 में बीजिंग में थ्येनआनमन चौक पर हो रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन में हुए हमले में बड़ी संख्या में लोग मारे गए, जो 'थ्येनआनमन स्क्वायर नरसंहार' के नाम से जाना जाता है.
साल 2001 में नेपाल के राजा दीपेन्द्र की मौत हुई था, वीर बिक्रम शाह अगले सम्राट बने.
साल में 2006 यूगोस्लाविया का पूर्व गणराज्य मोंटेनेग्रो स्वतंत्र हुआ.