JioCinema Premium Plans: IPL 2023 के बीच में JioCinema ने किया बड़ा धमाका, कंपनी ने लांच किया Premium Plan, जानें पूरा प्लान

IPL 2023 के बीच JioCinema ने बड़ा धमाका किया है
 
IPL 2023 के बीच में JioCinema ने किया बड़ा धमाका
WhatsApp Group Join Now

JioCinema Premium Plan:  IPL 2023 के बीच JioCinema ने बड़ा धमाका किया है।  JioCinema ने अपना Premium Plan लॉन्च कर दिया है, जिसके लिए अब OTT यूजर्स को भुगतान करना होगा।

  JioCinema के Premium Plan लॉन्च करते ही यूजर्स के मन में सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या अब IPL 2023 सीजन के बाकी बचे हुए मैचों को देखने के लिए पैसों का भुगतान करना होगा। 

 यूजर्स की जानकारी के लिए बता दें कि वह पहले की तरह ही आईपीएल 2023 सीजन के मैच मुफ्त देख पाएंगे. 

 JioCinema ने किया बड़ा धमाका

IPL 2023 के मैचों को छोड़ दिया जाए तो JioCinema ने अपना Premium Plan लॉन्च कर दिया है, जिसके लिए कीमते भी तय कर दी गई हैं. JioCinema Premium प्लान की कीमत सालाना 999 रुपये है। 

 यूजर्स को इसके लिए एक बार भुगतान करना होगा और फिर आप पूरे एक साल तक के लिए JioCinema Premium प्लान का मजा ले सकते हैं।  

JioCinema Premium प्लान के साथ यूजर्स स्मार्टफोन, टीवी, टैबलेट पर कंटेंट स्ट्रीम किया जाएगा। 


Premium Plan में मिलेंगे धमाकेदार हॉलीवुड शो

JioCinema Premium प्लान खरीदने वाले यूजर्स को धमाकेदार हॉलीवुड शो देखने को मिलेंगे. JioCinema Premium प्लान के सब्सक्रिप्शन के बाद यूजर्स को एक्सक्लूसिव HBO कंटेंट्स, हॉलीवुड शो, डॉक्यूमेंट्रीज, Warner Bros.

 फिल्म्स के तमाम शो देखने का एक्सेस मिल जाएगा. JioCinema Premium प्लान के लिए सालाना 999 रुपये का सब्सक्रिप्शन रेट तय किया गया है.

 यूजर्स UPI, डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके JioCinema Premium प्लान के लिए भुगतान कर सकते हैं.

Netflix और Amazon Prime Video को मिलेगी कड़ी टक्कर 

JioCinema से अब Netflix और Amazon Prime Video को कड़ी टक्कर मिलेगी. यूजर्स एक साथ 4 डिवाइस पर कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं.

 इस प्लान के साथ यूजर्स 4K तक रेजॉलूशन में शो देख सकते हैं. IPL 2023 के बीच JioCinema ने अपना Premium Plan लॉन्च कर बड़ा दांव खेला है.