Jija Sali Love: जीजा के प्यार में पागल हुई साली, पत्नी की बढ़ी टेंशन, अब दोनों करने लगे साथ साथ काम
Jija Sali Love Story: साली को आधी घरवाली कहने की कहावत काफी वायरल है लेकिन जब हकीकत में ही साली जीजा के साथ आ जाए और उसके प्यार में पड़ जाए तो फिर पत्नी की हालत खराब हो जाती है।
एक ऐसी ही घटना मुंबई की है। एक महिला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसको शेयर किया है। उसकी चचेरी बहन कामकाज के लिए आती है लेकिन देखते ही देखते उसका पति उसके जाल में पूरी तरह से फंस जाता है।
सोशल मीडिया पर इस महिला की कहानी को रिलेशनशिप कोच वनिता रावत (Vanitaa Rawat) ने शेयर किया है. वीडियो पोस्ट में वनिता रावत ने उस महिला की कहानी को बयां किया, जिसके मुताबिक महिला को लगता है कि उसकी कजिन सिस्टर उसके पति के प्यार में पड़ गई है.
महिला ने बताया कि मेरी बहन और मेरे पति के बीच शायद अफेयर है. महिला ने धीरे-धीरे कर पूरी कहानी को लोगों के सामने रखा है और साथ में उनसे अपने रिश्ते को लेकर सलाह मांग रही है.
महिला ने वनिता रावत को बताया कि शादी के चंद महीनों बाद जब वो मुंबई पहुंची तो खुशी की वजह से वो सातवें आसमान में थी. लेकिन 6 महीने बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसने उसकी जिंदगी को एक अलग मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया.
दरअसल, महिला के चचेरी बहन की नौकरी मुंबई में लगी तो वो कुछ दिनों के लिए उसके घर पर आ गई. लेकिन 6 महीने होने के बावजूद अब वो घर से बाहर जाने को तैयार नहीं है.
महिला ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि वो घर से बाहर जाना ही नहीं चाहती. महिला ने आगे कहा कि मेरे पति और बहन दोनों एक ही बिल्डिंग में काम करते हैं. साथ में आते जाते भी हैं, जिससे उन दोनों के बीच एक बॉन्ड बन गया. यहां तक कि ओवरटाइम करने के लिए भी दोनों एक ही दिन ऑफिस जाते हैं. घर पर भी महिला का पति अक्सर 'साली तो आधी घरवाली होती है' जैसा मजाक करता है. ऐसा लगता है कि वो चचेरी बहन के साथ फ्लर्ट करता है.