Jhansi News: झांसी से आया गजब का मामला सामने,अपने ही ससुर के साथ किया ये काम
Jhansi News: झांसी में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां ससुर और बहू के बीच अवैध संबंध बन गए। बहू रोज रात को अपने पति को नींद की गोलियां देकर अपने ससुर के पास जाती थी। इतना ही नहीं, दोनों साथ बैठकर शराब भी पीते थे।
यह अवैध संबंध परिवार वालों के सामने उजागर हो गया। जिसके बाद ससुर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले उन्होंने अपनी पत्नी से फोन पर माफी भी मांगी. टोडीफतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले 48 वर्षीय रवि, काल्पनिक नाम, ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
रवि की पत्नी की करीब 20 साल पहले मौत हो गई थी। उनकी कोई संतान नहीं थी. पत्नी की मृत्यु के बाद रवि के परिवार ने उनकी शादी शांति देवी कल्पनानिक नाम की महिला से कर दी। महिला के पति की मौत हो चुकी थी और उसका चार साल का बेटा भी था.
शादी के बाद शांति देवी अपने पति और बेटे के साथ रहने लगीं. उनके बीच सब कुछ ठीक चल रहा था. बेटा बड़ा हुआ तो पांच साल पहले उसकी शादी कर दी गई। ससुर और बहू के बीच अवैध संबंध. शांति देवी ने बताया कि बेटे की शादी के बाद बहू उसे परेशान करने लगी.
शांति ने बताया कि कुछ देर बाद उसने अपने पति रवि को अपनी बहू के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह डर गयी. ससुर और बहू के बीच अवैध संबंध थे. पत्नी ने खोली दोनों के रिश्ते की पोल, शांति देवी ने बताया.
बेटा दिल्ली में मजदूरी करता है। पांच माह तक बहू ने उसे घर नहीं आने दिया। वह उसके बेटे को डराती-धमकाती रहती थी। भाई दूज पर दोनों उसे जान से मारने की बात कर रहे थे, जिसे उसने सुन लिया। दोनों ने कुल्हाड़ी पर धार लगा दी थी.
डरकर वह भाइयों को टीका करने के बहाने मायके चली गई। घर पर बहू और ससुर रहते थे। उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में सभी को बताया था. ससुर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। शांति ने बताया कि वह अपने माता-पिता के घर पर थी, तभी शनिवार को उसके पति का फोन आया और कहा, मैं जहर खा रही हूं.
मैंने कुछ ग़लत किया और बहुत ज़्यादा शराब पी ली। इसके बाद फोन कट गया. बाद में पता चला कि पति ने जहर खा लिया है. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शांति देवी ने कहा कि उनके ससुर ने जो किया वह बहुत बुरा था लेकिन वह चाहती हैं कि उनकी बहू उनके बेटे के साथ रहे और उनके परिवार की देखभाल करे.
उनका एक चार साल का बेटा भी है. क्या कहती है पुलिस: थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के जहर खाने की सूचना मिली थी. परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए। आशंका है कि पारिवारिक विवाद के चलते उसने जहर खाया होगा।