IAS Love Story: इस खूबसूरत IRS ऑफिसर को हुआ IAS अफसर से हुआ प्यार, जानिए कहां हुई मुलाकात, कैसे हुई शुरुआत

 
h
WhatsApp Group Join Now

IRS Abhisree and IAS Akshay Labru : आईआरएस अभिश्री और आईएएस अक्षय लबरू की जोड़ी को लोग खूब प्यार करते हैं। दोनों अपनी खूबसूरती के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। आपको बात दें कि दोनों अधिकारी अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। 

IAS-IRS Love Story : जम्‍मू के अक्षय लबरू व आगरा अभिश्री की लव स्‍टोरी किसी  सुपरहिट फिल्‍म से कम नहीं | IAS Akshay Labroo IRS Abhisri Love Story start  form LBSNAA -

इसी वजह से ये सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। दोनों अधिकरियों के इंस्टाग्राम पर अधिक फोल्लोवेर्स है।  वहीं  रोजाना इंस्टाग्राम पर अपनी कपल फोटोज के साथ-साथ प्रोफेशनल फोटोज भी साँझा करते रहते हैं। 

साल 2020 में की थी शादी

आपको बता दें कि आईएएस अक्षय लबरू और आईआरएस अभिश्री ने साल 2020 में शादी की थी। कुछ महीने पहले दोनों ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई थी। आईएएस अक्षय लबरू जम्मू-कश्मीर में निदेशक, सूचना विभाग और उपराज्यपाल सचिवालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। 

IAS AKSHAY LABROO & IRS ABHISHRI MARRIAGE VIDEO | UPSC IAS MOTIVATION | -  YouTube

इनके परिवार में भी हैं कई आईएएस अधिकारी 

आईएएस अक्षय लब्रु 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनकी रैंक 104वीं थी। आईआरएस अभिश्री और आईएएस अक्षय लाब्रु की मुलाकात एलबीएसएनएए मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। अगर आईआरएस अभिश्री की बात करें तो वह उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली हैं। उनके परिवार में कई आईएएस अधिकारी हैं। 

Officers Family : ये है अफसरों वाला परिवार, IRS अभिश्री के पति, पिता, बहन,  जीजा सब हैं IAS, फूफा IPS | IRS officer Abhisri from Agra UP husband,  father, sister, brother-in-law are

अभिश्री ने यूपीएससी परीक्षा में की 297वीं रैंक हासिल 

आईआरएस अभिश्री ने यूपीएससी परीक्षा में 297वीं रैंक हासिल की। उनके पिता ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के आईएएस, बड़ी बहन मेधा रूपम और उनके पति मनीष 2013 बैच के आईएएस, चाचा मनीष 1991 बैच के आईएएस, चाचा उपेंद्र जैन 1991 बैच के आईपीएस, चचेरे भाई आशु कुमार आईपीएस और उनकी पत्नी रुचिका एमपी कैडर से आईएएस हैं।