IPS Simala Prasad Success Story: इस महिला अफसर की खूबसूरती के हैं देशभर में चर्चे, बड़ी-बड़ी बॉलीवुड हिरोइनों को देती हैं टक्कर

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल शहर की रहने वाली एक लडकी जिसने अपने मेहनत के बल पर आईपीएस अफसर (IPS Officer) बनी।

 
IPS Simala Prasad Success Story
WhatsApp Group Join Now

IPS Simala Prasad Success Story : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल शहर की रहने वाली एक लडकी जिसने अपने मेहनत के बल पर आईपीएस अफसर (IPS Officer) बनी।

वहीं वह खूबसूरत इतनी है कि एक फिल्म डायरेक्टर ने पहली ही झलक में उन्हे अपनी फिल्म में काम करने का मौका दे दिया।

इतना बताने के बाद भी अगर आप नहीं समझ पा रहें हैं कि हम किसके बारे में बात कर रहे हैं तो आपको हम बताना चाह रहे हैं कि यह आईपीएस अफसर सिमाला प्रसाद (IPS Officer Simala Parsad) हैं।

जिन्हो ने अपनी मेहनत के बल पर सब कुछ हांसिल कर लिया। इज्जत भी और शोहरत भी.

आइए जानते है कौन हैं आईपीएस सिमला प्रसाद (who is IPS Simla Prasad)

सिमाला प्रसाद नाम की एक युवती जो इस समय एक आईपीएस अफसर हैं। इनका जन्म 8 अक्टूवर 1980 को भोपाल में हुआ। प्रारंभिंक पढ़ाई मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में हुआ तथा बाद में स्टूडेंट्स फॉर एक्सीलेंस (Students For Excellence) से बीकॉम और बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल (Barkatullah University) से समाज शास्त्र में पीजी करने वाली सिमला प्रसाद गोल्ड मेडलिस्ट (Simla Prasad Gold Medalist) रही हैं।

IPS Simala Prasad: आईपीएस शिमला प्रसाद की खूबसूरती के दीवाने हैं बॉलीवुड की सितारे, खौफ खाते हैं अपराधी, एक झलक पाने के लिए लगी रहती है लाइन

पहले बनी डीएसपी

यूपीएससी परीक्षा पास (PSC Exam Qualify) की करने के बाद सिमाला प्रसाद डीएसपी (Simla Dsp) बनी। वह डीएसपी की नौकरी करती रही साथ में उन्हो ने यूपीएससी की तैयारी नही छोड़ी।

और फिर एक दिन ऐसा आया जब वह आईपीएस अफसर बनकर अपना स्थान बनाया। आईपीएस सिमला से यह भी पता चलता है कि उन्होने इसके आईपीएस की परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग ज्वाइन नही की। वह सेल्फ स्टडी से इस मुकाम को हांसिल किया है।

IPS Simala Prasad: आईपीएस शिमला प्रसाद की खूबसूरती के दीवाने हैं बॉलीवुड की सितारे, खौफ खाते हैं अपराधी, एक झलक पाने के लिए लगी रहती है लाइन

फिल्मो में भी किया काम

पता चलता है कि आईपीएस सिमाला प्रसाद एक कामयाब पुलिस की अधिकारी तो हैं। साथ में वह एक्ट्रेस भी है। एक बार फिल्म निर्देशक जैधम इमाम से दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान मुलाकात हुई। जिसमें जैघम ने आईपीएस सिमाला को अपने फिल्म में काम करने का मौका दिया।

IPS Simala Prasad: आईपीएस शिमला प्रसाद की खूबसूरती के दीवाने हैं बॉलीवुड की सितारे, खौफ खाते हैं अपराधी, एक झलक पाने के लिए लगी रहती है लाइन

अलिफ' फिल्म किया काम

आज शोहरत किसे अच्छी नही लगती। और ऐसी शोहरत जो स्वयं दरवाज पर आकर दसतक दे। जीवन में एक ऐसे मोड़ पर अलिफ फिल्म आईपीएस सिमाला प्रसाद (Alif Film IPS Simala Prasad) के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा था।

जब फिल्म में काम करने के लिए उन्हे सामने से मौका मिला ते वह ठुकरा नही सकी। उन्होने अलिफ नाम की फिल्म में काम किया। जो फरवरी 2017 में रिलीज हुई थी। वहीं पता चलता है कि आईपीएस सिमला ने वर्ष 2019 में फिल्म नक्कश में भी काम किया।

पिता भी रह चुके आईपीएस अधिकारी

आईपीएस सिमाला प्रसाद के पिता डॉ भागीरथी भी आईपीएस अधिकारी रहे है। उनकी माता हेरून्निसा एक साहित्यकार हैं। इनके घर का माहौल पहले से ही पढ़ाई लिखाइ्र्र से जुड़ा रहा है।

ऐसे में सिमाला प्रसाद कहती है कि पहले उनका मन आईपीएस अफसर बनने का नही था। यह सब घर के माहौल की वजह से हो रहा है।