IPS Simala Prasad: इस अफसर की ख़ूबसूरती के चर्चे हैं चारो तरफ, फिल्मों में भी काम कर चुकी है ये IPS Officer, जाने ड्यूटी के साथ कैसे करती थी सब मैनेज

 
h
WhatsApp Group Join Now

IPS Simala Parsad Success Story: UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है।

Meet the First Woman SP of Betul, IPS Officer Simala Prasad

इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना भी जरूरी है। अगर कोई यूपीएससी परीक्षा को पास कर लेता है तो आसपास के इलाके में उसके चर्चे शुरू हो जाते हैं। साथ ही बता दें इनमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को उनकी रैंक और वरीयता के आधार पर IAS, IPS, IFS आदि पद अलॉट किए जाते हैं।

Simala Prasad journey from IPS officer to Bollywood Actress, Know how she  balances work and films | IPS Simala Prasad के नाम से खौफ खाते हैं अपराधी,  बॉलीवुड की इन फिल्मों कर

वहीं इसी बीच आज हम आपको एक ऐसी ही आईएएस महिला की सफलता की कहानी बताने जा रहे है जो मध्य प्रदेश के भोपाल शहर की रहने वाली है। जिसने अपने मेहनत के बल पर आईपीएस अफसर बन मुकाम हासिल किया। वहीं वह खूबसूरत इतनी है कि एक फिल्म डायरेक्टर ने पहली ही झलक में उन्हे अपनी फिल्म में काम करने का मौका दे दिया।

Upsc Success Story:पढ़ाई में गोल्ड मेडल पाया, बॉलीवुड फिल्में भी कीं, फिर  एक ही प्रयास में बनीं आईपीएस अधिकारी - Bollywood Actress Ips Officer Simala  Prasad, Who Cleared Upsc Cse ...

इतना बताने के बाद भी अगर आप नहीं समझ पा रहें हैं कि हम किसके बारे में बात कर रहे हैं तो आपको हम बताना चाह रहे हैं कि यह आईपीएस अफसर सिमाला प्रसाद हैं। जिन्होने अपनी मेहनत के बल पर सब कुछ हांसिल कर लिया। इज्जत भी और शोहरत भी। 

UPSC Success Story: बिना कोचिंग के सिमाला ने पास की यूपीएससी परीक्षा, कॉलेज  में रह चुकी हैं गोल्ड मेडलिस्ट | UPSC Success Story of IPS officer Simala  Prasad who Passed UPSC Exam

सिमाला प्रसाद एक आईपीएस अफसर हैं। इनका जन्म 8 अक्टूवर 1980 को भोपाल में हुआ। प्रारंभिंक पढ़ाई मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में हुआ तथा बाद में स्टूडेंट्स फॉर एक्सीलेंस से बीकॉम और बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल से समाज शास्त्र में पीजी करने वाली सिमला प्रसाद गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं।

कभी फिल्मों में अभिनेत्री थी ये IPS अफसर, अब बनी बैतूल एसपी, गुंडे इनसे  थर-थर कांपते हैं

पीएससी परीक्षा पास की करने के बाद सिमाला प्रसाद डीएसपी बनी। वह डीएसपी की नौकरी करती रही साथ में उन्हो ने यूपीएससी की तैयारी नही छोड़ी। और फिर एक दिन ऐसा आया जब वह आईपीएस अफसर बनकर अपना स्थान बनाया। आईपीएस सिमला से यह भी पता चलता है कि उन्होने इसके आईपीएस की परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग ज्वाइन नही की। वह सेल्फ स्टडी से इस मुकाम को हांसिल किया है।

Simala Prasad | Simala Prasad an IPS officer who acted in Bollywood film  dgtl - Anandabazar

आईपीएस सिमाला प्रसाद एक कामयाब पुलिस की अधिकारी तो हैं। साथ में वह एक्ट्रेस भी है। एक बार फिल्म निर्देशक जैधम इमाम से दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान मुलाकात हुई। जिसमें जैघम ने आईपीएस सिमाला को अपने फिल्म में काम करने का मौका दिया।

Madhya Pradesh IPS officer Simala Prasad cleared of phone-tapping charge,  ET Government

आईपीएस सिमाला प्रसाद के पिता डॉ भागीरथी भी आईपीएस अधिकारी रहे है। उनकी माता हेरून्निसा एक साहित्यकार हैं। इनके घर का माहौल पहले से ही पढ़ाई लिखाइ्र्र से जुड़ा रहा है। ऐसे में सिमाला प्रसाद कहती है कि पहले उनका मन आईपीएस अफसर बनने का नही था।