Indian Railway: रेलयात्री ध्यान दें! आज इन रूट्स पर कैंसिल रहेंगी ट्रेनें, स्टेशन जाने से पहले चेक करें लिस्ट

रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है।
 
 रेलयात्री ध्यान दें! आज इन रूट्स पर कैंसिल रहेंगी ट्रेनें, स्टेशन जाने से पहले चेक करें लिस्ट
WhatsApp Group Join Now

Indian Railway: रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आज कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है। ऐसे में स्टेशन जाने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें।

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के केशवगंज - पिण्डवाडा स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 735 पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:- 

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1.    गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 30.05.24 व 31.05.24 को रद्द रहेगी। 
2.    गाडी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 31.05.24 व 01.06.24 को रद्द रहेगी। 

रीशड्यूल रेलसेवाएं

1.    गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 30.05.24 को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय से 05 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

रेगुलेट रेलसेवाएं

1.    गाडी संख्या 14707, बीकानेर-दादर रेलसेवा दिनांक 31.05.24 को जोधपुर-मारवाड़ जं. के स्टेशनों के मध्य 90 मिनट रेगुलेट रहेगी।