IFS Tamali Shah: ये है भारत की सबसे खूबसूरत IFS अफसर, महज 23 साल की उम्र में क्रैक किया था UPSC

 
IFS Tamali Shah: ये है भारत की सबसे खूबसूरत IFS अफसर, महज 23 साल की उम्र में क्रैक किया था UPSC
WhatsApp Group Join Now

IFS Tamali Shah: भारत में कई IFS, IAS और IPS महिला अधिकारी हैं, जो अपने काम के साथ ही खूबसूरती के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं। ये तेज तर्रार ऑफिसर बॉलीवुड की किसी भी एक्ट्रेस और मॉडल से कमतर नहीं हैं।

IFS Tamali Shah: ये है भारत की सबसे खूबसूरत IFS अफसर, महज 23 साल की उम्र में क्रैक किया था UPSCइनमें एक नाम तमाली साहा का भी है। तमाली साहा ब्यूटी विथ ब्रेन की मिसाल है। उनकी कहानी आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। तमाली ने महज 23 साल की उम्र में ही यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पहले प्रयास में पास किया और IFS अफसर बनी। यहां जानें तमाली साहा की सफलता की कहानी। 

IFS Tamali Shah: ये है भारत की सबसे खूबसूरत IFS अफसर, महज 23 साल की उम्र में क्रैक किया था UPSC

कौन है IFS तमाली साहा ? 
तमाली साहा का जन्म बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में हुआ। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा जिले बंगाल से ही पूरी की। अपनी पढ़ाई के दौरान तमाली ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया और उनका झुकाव शुरुआत से ही सिविल सेवा में जाने की ओर था 

IFS Tamali Shah: ये है भारत की सबसे खूबसूरत IFS अफसर, महज 23 साल की उम्र में क्रैक किया था UPSC

स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद तमाली कोलकाता चली गई। जहां उन्होंने कोलकाता विश्वविद्यालय से जूलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा पास करने का दृढ़ संकल्प कर लिया था।

IFS Tamali Shah: ये है भारत की सबसे खूबसूरत IFS अफसर, महज 23 साल की उम्र में क्रैक किया था UPSCपहले प्रयास में हासिल की सफलता
तमाली ने अपनी पढ़ाई के दौरान ही यूपीएससी की तैयारी शुरु कर दी। उन्होंने पहले प्रयास में यूपीएससी  की भारतीय वन सेवा परीक्षा पास की। उनकी इस शानदार उपलब्धि ने उन्हें IFS ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया। तमाली को अपने गृह राज्य पश्चिम बंगाल में ही तैनात किया गया, जहां वह अब अपने कर्तव्यों का पालन कर रही हैं।