UPSC Success Story: हरियाणा की बेटी ने घर पर तैयारी कर इस तरह क्रेक की यूपीएससी परीक्षा, बिना कोचिंग के बनी आईएएस टॉपर, जाने इस अफसर की सफलता की कहानी

 
zc
WhatsApp Group Join Now

IAS Tejaswi Rana Success Story: UPSC की परीक्षा देश की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देख लेता है। लेकिन इसे पास करना कर किसी के बस की बात नहीं है। इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है। 

Meet IAS officer Tejaswi Rana and know how she cracked UPSC exam in her  second attempt

हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली है यह अफसर 

इसके साथ ही लगभग सभी विषयों का ज्ञान होना भी जरूरी है। इसलिए इसे केवल चुनिंदा लोग ही पास कर पाते हैं। आज हम आपको ऐसी अफसर की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के इस परीक्षा को पास कर लिया। यह अफसर हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली है। 

Tejasvi Rana IAS Story: Tejashwi Rana Became IAS officer on the advice of  her parents

2016 में यूपीएससी परीक्षा की टॉपर 

UPSC की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया।  इस बार यूपीएससी परीक्षा में उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा ने टॉप किया है। टॉपर्स की लिस्ट में टॉप 4 में लड़कियों का ही नाम है। श्रुति शर्मा की तरह ही साल 2016 में यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने वाली तेजस्वी राणा की कहानी भी काफी प्रेरणादायक है। 

Success Story: IIT से पढ़ाई, दूसरे अटेंप्ट में बनीं IAS, जानें तेजस्वी राणा  को कैसे मिली सरकारी नौकरी - success story of ias tejasvi rana rank in upsc  exam sarkari naukri tejasvi

दूसरे प्रयास में हासिल की सफलता

बता दें कि तेजस्वी राणा ने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल कर आईएएस अधिकारी बनने का सपना पूरा किया। अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी में 12वीं रैंक हासिल की। तेजस्वी ने घर पर रहकर मात्र एक साल में सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कर 12वीं रैंक हासिल की। 

Success Story: IIT से पढ़ाई, दूसरे अटेंप्ट में बनीं IAS, जानें तेजस्वी राणा  को कैसे मिली सरकारी नौकरी - success story of ias tejasvi rana rank in upsc  exam sarkari naukri tejasvi

आईआईटी कानपुर में आईएएस की स्पीच से हुई प्रभावित 

तेजस्वी का कहना है कि जब वो आईआईटी कानपुर में थीं तो उनके कॉलेज में अक्सर आईएएस ऑफिसर कई इवेंट पर आते थे।  यहाँ उनके कार्यक्रम देख कर वह उनसे बहुत प्रभावित हुई है। तेजस्वी ने बताया कि, पढ़ाई के लिए उन्होंने अपना एक टाइम टेबल फिक्स किया था और उसी के मुताबिक स्टडी करती थीं।

1 साल की सेल्फ स्टडी की तैयारी में पास की UPSC परीक्षा और बन गई IAS »  Knowledge Folk