IAS Surabhi Gautam Success Story: जानिए इस आईएएस अफसर ने कैसे किया UPSC क्रैक, कहां से मिली Inspiration

 
zc
WhatsApp Group Join Now

IAS Surabhi Gautam Success Story : UPSC की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा को पास कर आईएएस बनने का सपना कई लोग देखते हैं।

आज हम आपको सुरभि गौतम की आईएएस बनने के सफर के बारे में बताने जा रहे हैं।   

Surabhi Gautam IAS Story 6 - Hindustanfeed

UPSC परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार उपस्थित होते हैं लेकिन सफलता प्रतिशत कुछ लोगों को ही मिलती है।

मजबूरी और अभावों को पीछे धकेलते हुए सुरभि गौतम ने अपनी मेहनत और लगन से आईएएस बनकर देश में अपनी पहचान बनाई।
UPSC परीक्षा को उन्होंने कैसे क्रैक किया और उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा यह हम आपको इस लेख में बताएंगे। 

सुरभि का जन्म मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव अमदरा में हुआ था। परिवार के अन्य बच्चों की तरह सुरभि को भी प्राथमिक शिक्षा के लिए उनके माता-पिता ने गांव के सरकारी स्कूल में भेजा गया, जो हिंदी मीडियम का स्कूल था।

National news | Story of Surabhi Gautam, the IAS officer from Madhya  Pradesh small village dgtl - Anandabazar

सुरभि बचपन से ही पढ़ने में तेज थी, लेकिन घर के ज्यादातर सदस्यों के लिए यह कोई खास बात नहीं थी।

जब सुरभि का 5वीं कक्षा का रिजल्ट आया तो उन्हें गणित में सौ में से सौ अंक हासिल हुए।

उनके स्कूल की शिक्षिका ने सुरभि की तारीफ की। इसके बाद सुरभि का हौसला बढ़ा और वह अपनी पढ़ाई के प्रति और गंभीर हो गई।

कुछ समय बाद सुरभि की तबियत खराब हो गई जिसके बाद भी उन्हें हाईस्कूल में गणित के साथ विज्ञान में भी अच्छे अंक प्राप्त हुए। 

Meet IAS officer Surabhi Gautam, who overcame all odds to secure AIR 50 in  UPSC exams

इसके साथ ही सुरभि को राज्य स्तर पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में गिना जाने लगा और उनके बारे में अखबारों में भी खबर छपने लगीं।

एक अखबार में लिखा था कि सुरभि कलेक्टर बनना चाहती हैं लेकिन सुरभि के मन में ऐसा कोई ख्याल नहीं था।

इस खबर के बाद सुरभि ने मन ही मन ठान लिया कि उन्हें आईएएस बनना है।

उन्होंने अपने ग्रेजुएशन के फर्स्ट सेमेस्टर में भी टॉप किया और इसके लिए उन्हें कॉलेज चांसलर अवार्ड भी दिया गया।

आपको बता दें कि सुरभि को कॉलेज में प्लेसमेंट के दौरान टीसीएस कंपनी में नौकरी मिल गई, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया।

उन्होंने लगातार कई प्रतियोगी परीक्षाओं और दिल्ली पुलिस परिक्षाएं दी और उसे क्रैक भी किया।

IAS Success Story : ऐसी है सुरभि की आईएएस बनने की कहानी

आपको बता दें कि साल 2013 में सुरभि ने आईईएस की परीक्षा पास करते हुए ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की।

मगर सुरभि ने आईएएस बनने का सपना देखा था। साल 2016 में सुरभि ने यूपीएससी परीक्षा में अपने पहले प्रयास में 50वीं रैंक हासिल करते हुए अपना सपना पूरा कर लिया।

उन्होंने इसके लिए बहुत मेहनत की और आखिरकार वह आईएएस बनीं और अब IAS Surbhi Gautam अहमदाबाद के विरमगाम जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।