IAS Success Story: राजस्थान की इस बच्ची की मां हैं इंस्पेक्टर, बाबा थे सरपंच, खुद बनी IAS अफसर, जाने पूरी स्टोरी

 
cv
WhatsApp Group Join Now

IAS Success Story : IAS टीना डाबी जैसी देश की कई बेटियां हैं। जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपने सपनों को साकार किया है। इन्हीं iAS अफसरों में से आज हम आपको एक ऐसे आईएएस की सफलता के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी मां इंस्पेक्टर हैं और पिता 4 बार अपने गांव के सरपंच रह चुके हैं। इस IAS अधिकारी का नाम परी बिश्नोई है।

UPSC IAS Success Story Ias Pari Bishnoi 30 UPSC Success Story | IAS Success  Story: यूपीएससी परीक्षा में सफल होने के लिए आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस  जरूरी, आईएएस परी बिश्नोई ने दी

IAS परी बिश्नोई का जन्म 26 फरवरी 1996 को राजस्थान के बीकानेर में हुआ था। परी के पिता मनीराम बिश्नोई एक वकील हैं और उनकी मां सुशीला बिश्नोई अजमेर जिले में जीआरपी JRP पुलिस अधिकारी हैं। आईएएस परी बिश्नोई के माता-पिता ने परी को बचपन से ही अपने मन के अनुसार आगे बढ़ने और काम करने की प्रेरणा दी। बता दें कि IAS परी बिश्नोई अपने समाज की पहली महिला आईएएस अधिकारी हैं।

Success story of ias pari bishnoi instagram upsc exam rank sarkari naukri -  Success Story: इंस्पेक्टर मां की बेटी बनी IAS, समाज की पहली अफसर, बाबा रहे  4 बार सरपंच – News18 हिंदी

IAS परी बिश्नोई ने अजमेर के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और 12वीं कक्षा में ही IAS अधिकारी बनने की ठानी। इसी के चलते परी 12वीं क्लास पास करने के बाद राजधानी दिल्ली आ गई थी। यहां उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और इसके साथ यूपीएससी की तैयारी की। इसके साथ ही आईएएस परी बिश्नोई ने एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है।

બે વાર ફેલ થઈ તેમ છતાં પણ ના માની હાર, અંતે બની IAS અધિકારી- જાણો સફળતાની  ધારદાર કહાની Inspirational, National Trishul News Gujarati Samachar  Gujarati News

परी बिश्नोई ने यूपीएससी परीक्षा का पेपर तीन बार दिया। इस बीच, परी ने NET-JRF की परीक्षा पास कर ली थी।  लेकिन उसे सिविल सर्विसेज करनी थी। इसलिए उसने यूपीएससी की तैयारी जारी रखी और साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा के तीसरे प्रयास में 30वीं रैंक हासिल की।

Pari Bishnoi:थानेदार की बेटी बनी Ias, बाबा चार बार सरपंच रहे, ऐसे की तैयारी  और बन गईं आईएएस – Ias Pari Success Story Grandfather Was Sarpanch For Four  Times And Mother Was

बता दें कि राजस्थान की रहने वाली आईएएस परी बिश्नोई सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और वह लोगों के बीच काफी मशहूर हैं। परी के इंस्टाग्राम पेज पर 99 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वर्तमान में आईएएस परी बिश्नोई गंगटोक के एसडीएम के पद पर तैनात हैं।