IAS-IFS Love Story : आईएएस ऑफिसर ने अपनी शादी में इस परम्परा को निभाने से किया इंकार, पति IFS अधिकारी गर्वित गंगवार ने भी दिया साथ

 
dvc
WhatsApp Group Join Now

 IAS-IFS Love Story: दशकों से चली आ रही परंपरा कन्यादान से आप सभी वाकिफ ही होंगे। दशकों से चली आ रही इस परम्परा की अब लड़कियां आलोचना करती नज़र आ रही हैं। एक आईएएस ने भी इसी सोच के चलते अपनी शादी में अपना कन्यादान करने से मना कर दिया था। ये आईएएस अफसर कोई और  नहीं बल्कि तपस्या है। तपस्या ने आईएफएस अधिकारी गर्वित गंगवार के साथ शादी की। 

MP: 'मैं दान की चीज नहीं, आपकी बेटी हूं,' महिला IAS ने शादी के वक्त नहीं  करवाया कन्यादान - IAS Tapasya Parihar Refuses kanyadan Marriage IFS Garvit  Gangwar narsinghpur Madhya Pradesh TSTC -

बता दें कि तपस्या ने अपने घरवालों को अपनी शादी में कन्या दान करने से  मना कर दिया। उन्होंने अपने पिता से कहा था, मैं आपकी बेटी हूं, कोई चीज नहीं जिसका दान किया जाए। ऐसा कहा जा रहा है कि तपस्या बचपन से ही यही सवाल  करती है कि कोई अपनी बेटी को “दान” कैसे कर सकता है।

शादी नहीं करना चाहती थीं; फिर हमसफर कैसे चुना, कन्यादान से नफरत क्यों,  जानिए हर पहलू | IAS officer said - daughters are not a thing, how can  anyone donate to me -

जब उन्होंने ये सावल अपनी शादी में उठाया तो हैरानी की बात ये रही कि न सिर्फ उसके घरवाले बल्कि दूल्हे आईएफएस अधिकारी गर्वित गंगवार भी उनकी बात से सहमत थे। 

तपस्या के पति IFS अधिकारी गर्वित गंगवार ने भी कन्यादान परंपरा पर सवाल उठाते हुए पूछा कि शादी के बाद लड़की को ही पूरी तरह से क्यों बदलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि बेटियों के संबंध में “दान” या दान शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। 

Success story of ias tapasya parihar upsc exam self study tips for sarkari  naukri - Success Story: पिता किसान, पति IFS, बिना कोचिंग के IAS बनीं तपस्या  परिहार – News18 हिंदी