IAS Saumya Sharma : 16 साल की उम्र में खोई सुनने की क्षमता, नहीं छोड़ा IAS बनने का सपना; मात्र 4 महीने की तैयारी में ही क्रैक कर डाली UPSC की परीक्षा, जानिए कैसे?

 
 IAS Saumya Sharma : 16 साल की उम्र में खोई सुनने की क्षमता, नहीं छोड़ा IAS बनने का सपना; मात्र 4 महीने की तैयारी में ही क्रैक कर डाली UPSC की परीक्षा, जानिए कैसे?
 

IAS Saumya Sharma : UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है।

इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना भी जरूरी है। अगर कोई यूपीएससी परीक्षा को पास कर लेता है तो आसपास के इलाके में उसके चर्चे शुरू हो जाते हैं। साथ ही बता दें इनमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को उनकी रैंक और वरीयता के आधार पर IAS, IPS, IFS आदि पद अलॉट किए जाते हैं।
ias success story, ias officer saumya sharma, ias officer saumya sharma success story, success story of saumya sharma, saumya sharma secure 9th rank in upsc exam 2017, ias saumya sharma cracked upsc in just foru months of preparation, indian administrative officer saumya sharma, ias saumya sharma losing hearing power but crack upsc, UPSC Topper Saumya Sharma, Upsc exam, upsc, union public service comission

वहीं इसी बीच आज हम आपको एक ऐसी ही आईएएस बनी एक महिला अफसर की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सुनने की शक्ति खो देने के बावजूद अपने आईएएस बनने के सपने को नहीं छोड़ा और मजह 4 महीने की तैयारी में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर डाली। 
ias success story, ias officer saumya sharma, ias officer saumya sharma success story, success story of saumya sharma, saumya sharma secure 9th rank in upsc exam 2017, ias saumya sharma cracked upsc in just foru months of preparation, indian administrative officer saumya sharma, ias saumya sharma losing hearing power but crack upsc, UPSC Topper Saumya Sharma, Upsc exam, upsc, union public service comission

आईएएस सौम्या शर्मा की कहानी बेहद प्रेरक है, जिन्होंने साल 2018 में अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक कर लिया था और ऑल इंडिया 9वीं रैंक हासिल कर ली थी। सौम्या दिल्ली की रहने वाली हैं और एक वकील भी हैं। 

उन्होंने UPSC की परीक्षा को मात्र 4 महीने की तैयारी कर क्रेक कर दिया था। यूपीएससी की सिविस सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आईएएस सौम्या शर्मा एक सच्ची प्रेरणा हैं। बता दें कि आईएएस सौम्या शर्मा ने 16 साल की उम्र में ही अपनी सुनने की क्षमता खो दी थी, लेकिन उन्होंने अपने IAS बनने के सपने को नहीं छोड़ा। 
ias success story, ias officer saumya sharma, ias officer saumya sharma success story, success story of saumya sharma, saumya sharma secure 9th rank in upsc exam 2017, ias saumya sharma cracked upsc in just foru months of preparation, indian administrative officer saumya sharma, ias saumya sharma losing hearing power but crack upsc, UPSC Topper Saumya Sharma, Upsc exam, upsc, union public service comission

स्कूली शिक्षा के बाद, सौम्या ने कानून की पढ़ाई करने के लिए नेशनल लॉ स्कूल में दाखिला लिया और 2017 में यूपीएससी परीक्षा में बैठने का फैसला किया। सौम्या ने इस परीक्षा के लिए बहुत मेहनत की और अपने पहले ही प्रयास में बिना किसी कोचिंग के इस परीक्षा में सफलता हासिल कर ली।