IAS Success Story: हरियाणा की निशा ने दादा के स्पॉट इस तरह किया मुकाम हासिल, मात्र 23 साल की उम्र में बन गई अफसर, जानिए निशा की सफलता की कहानी

 
cv
WhatsApp Group Join Now

IAS Nisha Grewal Success Story: यूपीएससी की परीक्षा दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इसे पास करने का  सपना तो हर कोई देखता है लेकिन पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। 

upsc ias nisha grewal success story who clear civil services exam in first  attempt got 51 rank, टीचर दादा का मिला सहयोग तो महज 23 साल की उम्र में निशा  ग्रेवाल बन

इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना जरूरी होता है। आज हम आपको इस परीक्षा को पास करने वाली एक ऐसी लड़की से मिलवाने जा रहे हैं जिसने कड़ी मेहनत कर इसे पास किया। 

UPSC Success Story: सिर्फ 23 साल की उम्र में IAS बन गई थी निशा ग्रेवाल,  पहले प्रयास में क्रैक की यूपीएससी परीक्षा | UPSC Success Story of IAS  Officer Nisha Grewal Who

हरियाणा के भिवानी जिले के बामला गांव की निशा ने 23 साल की उम्र में ही UPSC की परीक्षा क्लीयर कर ली थी। उन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा मतलब यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक 51 हासिल की थी। 

IAS Nisha Grewal Cracked UPSC 2020 In Her First Attempt

बता दें कि निशा ग्रेवाल के पिता बिजली विभाग में हैं, जबकि उनकी मां हाउस वाइफ हैं। निशा ने 12वीं के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में बीए ऑनर्स की डिग्री हासिल की और फिर यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू की।

IAS Nisha Grewal UPSC Success Story

 निशा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से बीए ऑनर्स की डिग्री लेने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और पहले प्रयास में सफलता प्राप्त कर ली। 

UPSC Success Story: નિશા ગ્રેવાલ 23 વર્ષની ઉંમરે બન્યા IAS ઓફિસર, પ્રથમ  પ્રયાસમાં પાસ કરી UPSC પરીક્ષા - UPSC Success Story Nisha Grewal became IAS  officer at the age of 23 passed

उन्होंने फर्स्ट अटेंप्ट में ऑल इंडिया रैंक 51 हासिल कर IAS बनने का सपना पूरा कर लिया। पूरी पढ़ाई में निशा के दादाजी ने निशा का पूरा सपोर्ट किया। 

IAS] Nisha Grewal Wiki, Biog, Age, Family, Net worth, and More

निशा के मुताबिक उन्होंने हर दिन करीब 8 से 9 घंटे पढ़ाई की। कोचिंग को लेकर निशा कहती हैं कि अगर आपको तैयारी करने में दिक्कत आ रही है तो बेझिझक कोचिंग का सहारा ले सकते हैं।