जानिए इस IAS ने कैसे किया फर्श से अर्श तक का सफर तय, गर्लफ्रेंड को दिया अपनी सफलता का श्रेय

आज हम आपको एक राजस्थान के जयपुर में रहने वाले अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका नाम IAS कनिष्क कटारिया हैं
 
aa
WhatsApp Group Join Now

IAS Kanishak Kataria Success Story: आज हम आपको एक राजस्थान के जयपुर में रहने वाले अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका नाम IAS कनिष्क कटारिया हैं, जो फिलहाल कोटा जिले के रामगंज मंडी एसडीओ के पद पर तैनात हैं। 

इनके आईएएस अधिकारी बनने की कहानी बहुत से युवाओं को प्रेरित करने वाली हैं। उन्होंने एक IAS बनने के लिए एक अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी थी। UPSC 2018 टॉपर कनिष्क कटारिया ने ऑल इंडिया रैंक में पहला स्थान हासिल कर अपना सपना पूरा किया। 

IAS कनिष्क की शिक्षा 

राजस्थान के रहने वाले कनिष्क ने अपनी स्कूल की पढ़ाई सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी कोटा से पूरी की। उन्होंने IIT JEE 2010 में 44 वीं रैंक हासिल की और इसके बाद उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे में प्रवेश लिया, जहां उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बी। टेक ऑनर्स किया और उसके बाद सेमसंग में कोरिया में लाखों के पैकेज में डेढ़ साल तक नौकरी की। 

गर्लफ्रेंड को बनाया सफल होने की वजह 

कनिष्क कटारिया ने एक आईएएस बनने के लिए 2 साल तक मेहनत की और किसी तरह की कोई कोचिंग नहीं ली। कनिष्क कटारिया अपने सफलता का श्रेय अपने घरवालों के साथ-साथ अपनी गर्लफ्रेंड को देते हैं। 

पहली ही बारी में किया टॉप 

कनिष्क कटारिया का कहना है कि विदेश में नौकरी करने पर पैसा तो बहुत मिलता था, लेकिन आत्म संतुष्टि नहीं मिल पा रही थी। इसके चलते ही वह विदेशी की नौकरी छोड़कर जयपुर आ गए और यूपीएएस की तैयारी करनी शुरू कर दी और पहली ही बारी में टॉप किया।