IAS Interview Questions: लड़कियां कौन सी चीज बिना पैसे लिए नहीं देती? ये है जवाब
आज के इस लेख में हम आपके लिए वैसे ही कुछ सवाल लाये है जिसे पढ़कर आप ये समझ जायेगे की इंटरव्यू में कैसे सवाल पूछे जा सकते हैं।
सवाल -पुलिस को हिंदी भाषा में क्या कहा जाता है ?
जवाब– पुलिस को हिंदी भाषा में राजकीय जन रक्षक कहा जाता है।
सवाल– अगर आपका उपरी अधिकारी आपको कोई निर्देश दे रहा है, लेकिन आप उस अधिकारी के बातो से सहमत नही हैं। तो वैसे समय में आप क्या करेंगे आप उसे किस प्रकार हैंडल करेंगे?
जवाब– अगर मेरे सीनियर अधिकारी किसी तरह का गलत काम करवाना चाहेंगे तो, उस वक्त मै उन्हें अच्छी तरह समझाने की कोशिश करूंगा और इस काम को करवाने की वजह जानूँगा और अगर उस वक्त भी अधिकारी नही मानेगे, तो मुझे कंप्लेन विभाग में उनकी शिकायत दर्ज करनी पड़ेगी और मैं यही करुगा।
सवाल– हमारे देश मे पुलिस की छवि क्यों इतनी ज़्यादा खराब होती जा रही है?
जवाब– पुलिस की छवि के ख़राब होने का सबसे बड़ा कारण है भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार की वजह से आज ज़्यादातर अपराधी पुलिस से नहीं डरते. इसी वजह से उनकी छवि खराब हो जाती है।
सवाल– अगर आप पंखे को 5 नंबर के जगह, 1 नंबर पर चलाएंगे तो इससे बिजली का बिल क्या कम आएगा?
जवाब– पंखे में कोई भी पुराना रेगुलेटर लगा है तो भले ही आप 1 पर चलाये या 5 पर, बिजली के खर्च में कोई भी फर्क नहीं आने वाला हां लेकिन किसी भी नए इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर में, उस समय बिजली का बिल कम आता है क्योकि वो नया होता है और बिजली कम उठाता है ।
सवाल– कौन से ग्रह पर हीरे की बरसात होती है?
जवाब– जुपिटर
सवाल– कौन सा जीव बिल्कुल इंसान की तरह सोचता है
जवाब– डॉल्फिन
सवाल– आप उस समय क्या करेंगे जब आपको ये पता चला कि आपके सबसे करीबी दोस्त ने चोरी की है?
जवाब– मैं चोरी की वजह जानना चाहूंगा उसके बाद ही मै सही निर्णय ले पाऊंगा।
सवाल– दुनिया का सबसे छोटा देश कोनसा है?
जवाब– वैटिकन सिटी
सवाल– बताये की अगर फ्रिज में ठंडा पानी रखा गया और गरम पानी रखा गया तो सबसे पहले बर्फ कोनसा पानी बनेगा?
जवाब– सबसे पहले गरम पानी बर्फ में बदलेगा
सवाल– हमारे शरीर का सबसे मज़बूत हिस्सा कौन सा है?
जवाब– हमारे शरीर का सबसे मज़बूत हिस्सा जुबांन है।
सवाल: औरत का ऐसा कौन सा रूप है जो सबको दिखता है लेकिन खुद उसका पति वह कभी नहीं देख पाता?
उत्तर- विधवा रूप।
सवाल- कौन सी ऐसी चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती?
उत्तर- शादी के दिन दूल्हे के जुते.