IAS Interview Questions 2023 : लड़कियों के शरीर का कौनसा अंग हमेशा रहता है जवान, जानिये इसका सॉलिड जबाव
1. सवाल- शरीर का ऐसा कौन सा अंग है, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता ?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है "आंख" शरीर का ऐसा अंग होता है, जो बचपन से बूढ़े होने तक नहीं बढ़ता है।
2. सवालः वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है?
जवाबः अक्सर इस तरह का सवाल सुनने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है परंतु ये सवाल दिखने में जितना कठिन है इसका जवाब भी उतना ही सरल है. इसका सही जवाब है "पर्स" औरत हमेशा पर्स दिखा कर चलती है लेकिन मर्द छुपा के चलते हैं
3. सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं ?
जवाब : दांत
4. सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?
जवाब : मुझे बहुत खुश होगी, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता।
5. सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?
जवाब : मिर्च जवानी में हरी होती है और बुढ़ापे में लाल हो जाती है।
6. सवाल- कौन सी ऐसी चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती?
उत्तर- शादी के दिन दूल्हे के जुते.
7. सवाल – मनुष्य़ के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब – आइब्रो यानि भौंहे।
8. सवाल – शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले ही चला जाता है?
जवाब – हमारे दांत जन्म के बाद आते है और मृत्यु से पहले ही टूट जाते हैं ।
9. सवाल: औरत का ऐसा कौन सा रूप है जो सबको दिखता है लेकिन खुद उसका पति वह कभी नहीं देख पाता?
उत्तर- विधवा रूप।
10. सवाल – शरीर के किस हिस्से पर पसीना नही आता ?
जवाब – होठों पर पसीना नहीं आता ।