IAS Dr Renu Raj: देश की सबसे खूबसूरत IAS रेनू राज ने की दूसरी शादी, देखें तस्वीरें

देश की सबसे खूबसूतर आईएएस रेनू राज ने एक बार फिर शादी कर ली है
 
IAS Dr Renu Raj
WhatsApp Group Join Now

देश की सबसे खूबसूतर आईएएस रेनू राज ने एक बार फिर शादी कर ली है. उन्होंने पूरे रीति-रिवाज के साथ एक सादे समारोह में IAS श्रीराम वेंकटरमन (Sriram Venkitaraman) से शादी कर ली.

Dr Renu Raj takes charge as Alappuzha district collector | Kerala News |  Onmanorama

श्रीराम वेंकटरमन और रेणु राज (Renu Raj) ने एर्नाकुलम के एक मंदिर में अपने परिवार के सदस्यों के सामने शादी की.  IAS रेनू राज की शादी में बहुत कम मेहमान रहे. 

IAS officers Renu Raj and Sriram Venkitaraman tie the knot at Chottanikkara

श्रीराम वेंकटरमन (Sriram Venkitaraman) की यह पहली शादी है जब्कि रेनु राज (Renu Raj) की दूसरी शादी है. रेनु राज के पति श्रीराम वेंकटरमन साल 2012 में आईएएस बने थे. रेनू राज साल 2014 में आईएएस बनीं थीं. 

श्रीराम वेंकटरमन (Sriram Venkitaraman)

रेणु राज (Renu Raj) कोट्टायम की रहने वाली हैं तो उनके पति श्रीराम वेंकटरमन (Sriram Venkitaraman) कोच्चि के रहने वाले हैं. दोनों ने अपने करीबियों को अपनी शादी की जानकारी व्हाट्सएप के जरिए दी थी. 

रेणु राज (Renu Raj) और श्रीराम वेंकटरमन (Sriram Venkitaraman) ने अपनी डॉक्टरी की परीक्षा पूरी करने के बाद सिविल सेवा परीक्षा का रुख किया था.

Meet IAS officer Renu Raj, who quit her job as doctor to crack UPSC exam

IAS रेणु राज (Renu Raj) अलाप्पुझा जिला में कलेक्टर हैं तो उनके पति श्रीराम वेंकटरमन (Sriram Venkataraman) केरल राज्य चिकित्सा सेवा निगम के  MD हैं. IAS रेनू राज (Renu Raj) की श्रीराम वेंकटरमन की यह दूसरी शादी है. इससे पहले रेनू ने एक साथी डॉक्टर से शादी की थी. रेनू का उनसे तलाक हो चुका है. 

IAS रेनू राज के नए पति श्रीराम वेंकटरमन को साल 2019 में गिरफ्तार किया गया था और सेवा से निलंबित कर दिया गया था. उनपर तेज गति से कार चलाने का आरोप था. आरोप था कि उन्होंने एक गाड़ी को टक्कर मार दी थी जिससे एक पत्रकार की मौत हो गई थी.