IAS Anju Sharma Success Story: 10वीं और 12वीं में हुई फेल, फिर भी पहले प्रयास में बनीं IAS, जानें अंजू शर्मा की प्रेरक कहानी

UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। 
 
IAS Anju Sharma Success Story
WhatsApp Group Join Now

IAS Anju Sharma Success Story: UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है।

इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना भी जरूरी है। अगर कोई यूपीएससी परीक्षा को पास कर लेता है तो आसपास के इलाके में उसके चर्चे शुरू हो जाते हैं। साथ ही बता दें इनमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को उनकी रैंक और वरीयता के आधार पर IAS, IPS, IFS आदि पद अलॉट किए जाते हैं।

वहीं इसी बीच आज हम आपको एक ऐसी ही आईएएस महिला की सफलता की कहानी बताने जा रहे है जो कक्षा 10वीं-12वीं में फेल हो गईं थीं, परन्तु इन्होने UPSC परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर ली थी। उस समय इस आईएएस की उम्र महज 22 साल थी। बता दें यहां यूपीएससी टॉपर अंजू शर्मा की कहानी है।

कक्षा 12वीं में हो गईं थीं फेल

बता दें IAS अंजू शर्मा कक्षा 12वीं में अर्थशास्‍त्र के पेपर में फेल हो गई थीं और 10वीं में प्री-बोर्ड परीक्षा में फेल हो गई थीं। बता दें बाकि के विषयों में उन्‍हें डिस्टिंक्शन मिली थी।

इस दौरान अंजू की मां ने उनका भरपूर सहयोग किया था। अंजू ने भी इस घटना से सबक लिया कि अंतिम समय की पढ़ाई पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। वहीं अंजू शर्मा ने कहा कि आपको लोग सफलता के लिए याद करते हैं न कि असफलताओं के लिए नहीं।

यहां हुआ था जन्म

आईएएस अंजू शर्मा राजस्थान की रहने वाली है। इनका का जन्म 1969 में हुआ था। वह 1991 बैच की गुजरात कैडर की आईएएस ऑफिसर हैं। स्कूल में फेल हो जाने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी थी और डबल मेहनत करके देश की सबसे कठिन परीक्षा पास कर ली थी। इस सरकारी नौकरी में उन्हें कई दशक बीत चुके हैं।

फ़िलहाल इस पद पर है यह आईएएस

बता दें अंजू ने जयपुर से बीएससी और एमबीए की डिग्री प्राप्त की है। उन्हें कॉलेज में स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया गया था। अंजू शर्मा गुजरात कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। 

इन्होने 1991 में राजकोट से अपने करियर की शुरुआत की। उस समय यह सहायक कलेक्टर बनी थी। फिलहाल वे शिक्षा विभाग (उच्च और तकनीकी शिक्षा), सचिवालय, गांधीनगर में प्रधान सचिव हैं। बता दें अंजू शर्मा गांधीनगर में जिला कलेक्टर भी रह चुकी हैं।