IAS Aashima Goel: हरियाणा की इस बेटी ने IAS बनने के लिए छोड़ दी लाखों रुपये की नौकरी, IIT से MTech किया है पास

 
IAS Aashima Goel: हरियाणा की इस बेटी ने IAS बनने के लिए छोड़ दी लाखों रुपये की नौकरी, IIT से MTech किया है पास
WhatsApp Group Join Now
IAS Aashima Goel Success Story : हरियाणा के बल्लभगढ़ की रहने वाली आईएएस अधिकारी आशिमा गोयल की कहानी काफी प्रेरणादायक है। उन्होंने अफसर बनने की जिद्द में लाखों रुपये की नौकरी छोड़ दी थी।

आईएएस आशिमा गोयल फिलहाल यूपीएससी 2020 बैच की उत्तराखंड कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी एग्जाम ऑल इंडिया 65वीं रैंक से पास की थी।

आशिमा के परिवार में पिता एक साइबर कैफे चलाते थे, जबकि मां हाउस वाइफ हैं। उनकी बड़ी बहन सीए हैं। 

बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहीं आशिमा गोयल ने आईआईटी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में एमटेक किया है. आशिमा ने यूपीएससी की तैयारी एमटेक के साथ की. यूपीएससी के पहले प्रयास में उन्हें असफलता हाथ लगी. लेकिन उन्होंने नए सिरे से तैयारी की और दूसरे ही प्रयास में आईएएस बनने में कामयाब रहीं।

आशिमा गोयल को मशहूर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति से खास पहचान मिली. दरअसल, वह शो में एक कंटेस्टेंट की मदद के लिए गई थीं. यहां उन्होंने महज पांच सेकेंड में सवाल का जवाब दिया. 

कंटेस्टेंट अभिनव सिंह ने आशिमा से मदद के लिए सवाल पूछा तो उन्होंने ऑप्शन सुनने से पहले ही जवाब दे दिया. इस पर उनकी तारीफ करने से अमिताभ बच्चन भी खुद को नहीं रोक सके. शो में वह वीडियो कॉल के माध्यम से शामिल हुई थीं

आशिमा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा जब पहली बार दे रही थीं तो उस वक्त वह बेंगलुरु में जॉब कर रही थीं. यूपीएससी एग्जाम देने के बाद उन्होंने जॉब छोड़ दी और पूरी तरह तैयारी में लग गईं. रिपोर्ट्स के अनुसार , बायोटेक केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली आशिमा नियमित रूप से हर दिन 9-10 घंटे स्टडी करती थीं

आशिमा गोयल आईएएस बनी थीं तो उन्हें केरल कैडर मिला था. लेकिन फिर उन्होंने 2022 में आईएफएस अधिकारी राहुल मिश्रा से शादी की. शादी के आधार पर उन्होंने अपना इंटर कैडर ट्रांसफर लेते हुए उत्तराखंड कैडर में तबादला करा लिया.