Hindi News: इस राज्य की लड़कियां सबसे ज्यादा पीती है दारू, भारत में टॉप पर

एक समय था जब केवल पुरुष ही शराब का सेवन करते थे, फिर धीरे-धीरे समय बदला और महिलाएं भी इसका सेवन करने लगीं।
 
 इस राज्य की लड़कियां सबसे ज्यादा पीती है दारू, भारत में टॉप पर
WhatsApp Group Join Now

Hindi News: एक समय था जब केवल पुरुष ही शराब का सेवन करते थे, फिर धीरे-धीरे समय बदला और महिलाएं भी इसका सेवन करने लगीं। बिहार जैसे कुछ राज्यों को छोड़कर भारत में हर जगह शराब कानूनी तौर पर बेची जाती है। जिसके कारण इसके उपभोग का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने शराब की खपत को लेकर एक सर्वे कराया. जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं.

शराब के शौकीन लोग हर जगह हैं. कई लोग इसे रोज पीते हैं और इसके आदी हो जाते हैं, तो कई लोग अपने दोस्तों के साथ कभी-कभार एक या दो पैग भी पी लेते हैं. शराब उन लोगों के लिए हानिकारक है जो अत्यधिक और रोजाना शराब पीते हैं। जहां तक शराब पीने वालों की संख्या का सवाल है तो देश में शराब प्रेमियों की संख्या बहुत बड़ी है। इनमें भी शहरों में रहने वाले लोगों की तुलना में गांव में रहने वाले लोग शराब के ज्यादा शौकीन हैं. इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि देश में कितने लोग शराब पीते हैं।

ये है देश में शराब प्रेमियों की संख्या.


राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार, दुनिया भर में 18 प्रतिशत पुरुष शराब पीते हैं। इनमें से 16.5 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों से हैं जबकि 19.9 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। जाहिर है शराब पीने वालों की संख्या शहरों से ज्यादा गांवों में है. शराब पीने वालों की संख्या की गणना 15 वर्ष से अधिक उम्र के आधार पर की गई है।


 

महिलाएं भी पीती हैं शराब-


जहां तक महिलाओं की बात है तो देशभर में 15 साल से अधिक उम्र की केवल 1.3 फीसदी महिलाएं ही शराब का सेवन करती हैं। इसमें चौंकाने वाला तथ्य यह है कि जहां शहरी इलाकों में 0.6 फीसदी महिलाएं शराब पीती हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों में 1.6 फीसदी महिलाएं शराब पीती हैं.

इन राज्यों में ज्यादा लोग पीते हैं शराब-


पुरुषों में शराब पीने के मामले में अरुणाचल प्रदेश (52.6 प्रतिशत), तेलंगाना (43 प्रतिशत), सिक्किम (39.9 प्रतिशत) शीर्ष राज्य हैं। इसके अलावा महिलाओं के मामले में भी अरुणाचल प्रदेश टॉप पर है। यहां 24 फीसदी महिलाएं शराब पीती हैं. इसके बाद सिक्किम, असम और तेलंगाना का नंबर आता है।