HCA Film Awards 2023: RRR ने मचाया हॉलीवुड के अवॉर्ड शो में तहलका, ऑस्कर से पहले की ये बड़ी जीत हासिल

HCA Film Awards 2023: RRR एक ऐसी फिल्म है जिसे दुनिया भर के लोगों के लिए किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। राम चरण और जूनियर एनटीआर-स्टारर पीरियॉडिक-एक्शन फिल्म एक ऐसा जादू है, जो सिल्वर स्क्रीन पर प्रकट होता है, मवेरिक फिल्म निर्माता एसएस राजामौली के त्रुटिहीन निर्देशन में, जो प्रत्येक फिल्म को निर्देशित करने के साथ ही बड़ा और बेहतर होता जाता है।
राजामौली, जिन्होंने प्रभास और अनुष्का के साथ बाहुबली जैसी एक क्षेत्रीय फिल्म के साथ विश्व सिनेमा में कदम रखा, तेलुगु सिनेमा को दुनिया में ले जाने में कामयाब रहे, लेकिन आरआरआर के साथ, निर्देशक ने इसे शिखर-ऑस्कर तक पहुंचा दिया।
हॉलीवुड में RRR ने मचाया तहलका
🕺🕺 #NaatuNaatu #RRRMovie 🥇 https://t.co/PDUaqF9wsY
— RRR Movie (@RRRMovie) February 25, 2023
Here’s @ssrajamouli’s acceptance speech of #HCAcritics award for Best Stunts.
— RRR Movie (@RRRMovie) February 25, 2023
Congratulations to our entire team 🙌🏻❤️ #RRRMovie @HCAcritics pic.twitter.com/kRYW9PICau
इस अवॉर्ड सेरेमनी में डायरेक्टर राजमौली और मेगा पावर स्टार राम चरण मौजूद थे। इवेंट से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राजमौली अवॉर्ड जीतने पर स्पीच दे रहे हैं।
हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स 2023 में राम चरण ने अवॉर्ड भी प्रेजेंट किया। वो प्रेजेंटर्स की लिस्ट में इकलौते भारतीय एक्टर थे।
And the HCA Award Acceptance for Best Action Film …
— Hollywood Critics Association (@HCAcritics) February 25, 2023
RRR#RRR #RRRMovie #RamCharan #SSRajamouli #NTRamaRaoJr #HCAFilmAwards #BestActionFilm pic.twitter.com/9BfCHf4Swj
फिल्म RRR को एचसीए फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट स्टंट्स, बेस्ट सॉन्ग, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था।
इन फिल्मों का भी रहा बड़ा योगदान
अन्य फिल्मों की बात की जाये तो एचसीए फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन हॉलीवुड फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स को मिले थे। ये फिल्म 16 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था।
इसने बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला। साथ ही फिल्म के एक्टर Ke Huy Quan ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता।
Best Visual Effects for Avatar: वे ऑफ वॉटर को बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स, टॉम क्रूज की फिल्म टॉपगन मेवरिक को बेस्ट साउन्ड, डायरेक्टर Guillermo del Toro की फिल्म Pinocchio को बेस्ट एनिमेटेड फिल्म, नेटफ्लिक्स की ग्लास अनियन को बेस्ट कॉमेडी और फिल्म द ब्लैक फोन को बेस्ट हॉरर फिल्म का अवॉर्ड मिला।
अब इस फिल्म की है ऑस्कर पर नजर
वैसे एचसीए फिल्म अवॉर्ड्स के अलावा RRR को हॉलीवुड के क्रिटिक्स चॉइस सुपर अवॉर्ड्स में भी नॉमिनेशन मिला है। यहां भी RRR बेस्ट अकटीओ फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेटेड है।
एक्टर राम चरण को बेस्ट एक्टर इन एक्शन मूवी कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। इस अवॉर्ड शो के विजेताओं का ऐलान 16 मार्च हो होगा। वहीं ऑस्कर 2023 का आयोजन 12 मार्च को हो रहा है।