Haryanvi Dance: स्टेज पर नागिन की तरह बलखाई ये डांसर, हॉटनेस देख बेकाबू हुई भीड़, देखें वीडियो

 
Haryanvi Dance: स्टेज पर नागिन की तरह बलखाई ये डांसर, हॉटनेस देख बेकाबू हुई भीड़, देखें वीडियो
WhatsApp Group Join Now
हरियाणवी डांसर लाइव स्टेज शो के दौरान धांसू  डांस से कहर मचा देती है। एक ऐसा ही डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस हसीना ने स्टेज पर चढ़कर ऐसा धमाकेदार डांस किया कि जिसे भीड़ बेकाबू हो गई। 


इस लड़की ने यलो सूट में ऐसा गदर मचाया कि किसी लड़के ने सिर पर दुपट्टा रख लिया तो कोई दौड़कर उनके करीब आने लगा। हालांकि इसके बाद भी लटके-झटके में कोई कमी नहीं दिखी। वैसे, इस मौके पर हरियाणा की छोरी इस बार रागिनी या किसी फोक सॉन्ग पर नहीं बल्कि बॉलीवुड के गाने 'मुझको राणा जी माफ करना' पर डांस करती दिखीं। वैसे लटके-झटके उन्होंने हरियाणवी डांस के ही दिखाए।

इस वीडियो को देखकर लोगों ने यूट्यूब पर बवाल किया है। यूजर्स का कहना है- ये कोई रंगीले नेता जी ने प्रोग्राम रखा होगा। एक और ने कहा- इस पूरे गाने में डांस कहां है? वहीं कुछ तो इतने नाराज हैं कि लिखा- कलयुग है भई, कुछ भी करना है इन्हें। एक ने सवाल किया है- पुलिस वाले की क्या ड्यूटी है यहां। वहीं एक यूजर ने कहा- बहुत हिम्मत वाली लड़की है, इतनी खतरनाक आंखों के सामने ऐसे कर रही है।