SDM Success Story: हरियाणा की संगीता राघव की जिद ने उन्हें बनाया SDM, तगड़ी तैयारी कर बन गईं अफसर, जानिए इनकी धाकड़ स्टोरी

संगीता राघव ने 2018 में यूपी पीसीएस परीक्षा पास कर सेकेंड रैंक पाई थी।
 
हरियाणा की संगीता राघव की ज़िद ने उन्हें बनाया SDM
WhatsApp Group Join Now

SDM Sangeeta Raghav UPPSC: संगीता राघव ने 2018 में यूपी पीसीएस परीक्षा पास कर सेकेंड रैंक पाई थी। उन्होंने पहली बार 2017 में भी UPPSC (Uttar Pradesh Public Service Commission) एग्जाम दिया था, तब पास नहीं कर पाई थी। 

एसडीएम के पद पर काम कर रही संगीता ने 12वीं तक गुरुग्राम के देव समाज विद्या निकेतन स्कूल से पढ़ीं। राजकीय कन्या महाविद्यालय से ग्रेजुएशन की नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन दिल्ली की इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से की। PhD करने के लिए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में एडमिशन ले लिया लेकिन नौकरी के लिए पीएचडी बीच में ही छोड़नी पड़ी।

SDM Sangeeta Raghav UPPCS marksheet viral check all subjects number and  Preparation Strategy | SDM Success Story: एसडीएम संगीता यादव की मार्कशीट  वायरल, 1600 में से आए थे सिर्फ इतने नबंर | Hindi News

पिता दिनेश राघव भारतीय नौसेना के रिटायर अफसर और मां हाउस वाइफ हैं.दिल्ली की इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान वर्ल्ड बैंक और साउथ एशियन इंस्टिट्यूट के प्रोजेक्ट से जुड़ी। इसके जरिए नेपाल और हिमाचल गई, लोगों की हेल्प की। 

SDM Sangeeta Raghav working on World Bank project became SDM like this read  full story | SDM Success Story: वर्ल्ड बैंक के प्रॉजेक्ट पर काम करने वाली  महिला अफसर ऐसे बन गईं

बस यहीं से अफसर बनकर लोगों की मदद करने की बात में आ गई. इसके बाद उन्होंने अफसर बनने की जर्नी शुरू हुई। उन्होंने साल 2017 में UPPCS परीक्षा दी, लेकिन क्लियर नहीं कर पाईं। 

SDM Sangeeta Raghav working on World Bank project became SDM like this read  full story | SDM Success Story: वर्ल्ड बैंक के प्रॉजेक्ट पर काम करने वाली  महिला अफसर ऐसे बन गईं

तब से ही अफसर बनकर लोगों की मदद करने की ख्वाहिश मन में जागी. संगीता तैयारी के लिए रोजाना 12-13 घंटे पढ़ती थीं। पढ़ाई में सीनियर्स से हेल्प ली। वे मानती हैं कि तैयारी के दौरान कम, लेकिन पॉजिटिव लोगों को आसपास रहें।