मिस यूनिवर्स बनने के 3 महीने बाद मोटी हुई हरनाज संधू, देखें चौंकाने वाला बदलाव?

 
मिस यूनिवर्स बनने के 3 महीने बाद मोटी हुई हरनाज संधू, देखें चौंकाने वाला बदलाव?
WhatsApp Group Join Now

मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर हरनाज संधू ने भारत को पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया। जब हरनाज के सिर को मिस यूनिवर्स के ताज से सजाया गया तो पूरा भारत उत्साहित था। फैंस हरनाज की खूबसूरती और फिटनेस के कायल थे।

मिस यूनिवर्स बनने के 3 महीने बाद मोटी हुई हरनाज संधू, देखें चौंकाने वाला बदलाव?


लेकिन हर कोई उस वक्त हैरान रह गया जब मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के महज 3 महीने बाद हरनाज का लुक बदल गया। मिस यूनिवर्स बनने के कुछ महीने बाद ही हरनाज ने काफी वजन बढ़ा लिया था। वजन बढ़ने की वजह से उस वक्त हरनाज को ट्रोल किया गया था और बॉडी शेम की थी।


मिस यूनिवर्स बनने के 3 महीने बाद मोटी हुई हरनाज संधू, देखें चौंकाने वाला बदलाव?


लेकिन हरनाज एक फाइटर हैं। उन्होंने लोगों की ट्रोलिंग से उनका आत्मविश्वास कम नहीं होने दिया, लेकिन अब उन्होंने वजन कम कर नफरत करने वालों को करारा जवाब दिया है. जी हां, हरनाज एक बार फिर फैट से फिट हो गई हैं।

मिस यूनिवर्स बनने के 3 महीने बाद मोटी हुई हरनाज संधू, देखें चौंकाने वाला बदलाव?


हरनाज का ग्लैमरस लुक और टोन्ड फिगर फैंस को उनका दीवाना बना रहा है. हर बीतते दिन के साथ हरनाज की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। वह फैशन की दुनिया में युवा लड़कियों की प्रेरणा बन रही हैं।

मिस यूनिवर्स बनने के 3 महीने बाद मोटी हुई हरनाज संधू, देखें चौंकाने वाला बदलाव?


हरनाज एक बार फिर काफी ज्यादा फिट हो गए हैं। हरनाज़ को बॉडी हगिंग ड्रेस में अपने टोंड फिगर को फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है।

मिस यूनिवर्स बनने के 3 महीने बाद मोटी हुई हरनाज संधू, देखें चौंकाने वाला बदलाव?


हरनाज के ट्रांसफॉर्मेशन की ये नई ग्लैमरस तस्वीरें उनके चाहने वालों को करारा जवाब दे रही हैं. हरनाज की खूबसूरती की खूब चर्चा हो रही है। हरनाज ब्यूटी विद ब्रेन की बेहतरीन मिसाल हैं।

मिस यूनिवर्स बनने के 3 महीने बाद मोटी हुई हरनाज संधू, देखें चौंकाने वाला बदलाव?


हरनाज के फैशन सेंस, स्टाइल स्टेटमेंट, इंटेलिजेंस और ऑन द स्पॉट रिस्पॉन्स की न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया के लोग तारीफ करते हैं। हरनाज को फैंस का अपार प्यार मिलता है।

मिस यूनिवर्स बनने के 3 महीने बाद मोटी हुई हरनाज संधू, देखें चौंकाने वाला बदलाव?


आपको यह बताना भी जरूरी है कि उनका वजन क्यों बढ़ा? एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरनाज ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा- मैं अपने शरीर की इज्जत करता हूं. मुझे सीलिएक रोग है। लोग नहीं जानते कि मुझे ग्लूटेन से एलर्जी है। मुझे कलंक तोड़ना पसंद है। हरनाज ने लोगों को साफ-साफ बताया कि उनके वजन बढ़ने की वजह सीलिएक डिजीज थी।

मिस यूनिवर्स बनने के 3 महीने बाद मोटी हुई हरनाज संधू, देखें चौंकाने वाला बदलाव?


हरनाज की फिटनेस और ग्लैमरस अंदाज को देखकर हरनाज के ट्रोल भी उनके फैन हो गए हैं। आपकी क्या राय है हरनाज़ के बारे में?