Gori Nagori Hit Dance: गोरी नागोरी का डांस देखकर बूड्ढे ताऊ भी हो जाते हैं जवान, देखें लटके झटके वाले डांस वीडियो
Gori Nagori Hit Dance: राजस्थान की शकीरा के नाम से मशहूर गोरी नागोरी के डांस को देखने के लिए दुनियां भर के लोग बेताब रहते हैं। गोरी नागोरी ने सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दी है।
बिग बॉस फेम और हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोरी नगोरी हरियाणवी गाने बदली बदली पर थिरकती हुई नजर आ ही हैं। इस वीडियो में गोरी का डांस देख लोग दीवाने हुए जा रहे हैं। यहां देखें वीडियो।
हरियाणा की डांसर गोरी नागोरी 'बिग बॉस' में भी जलवे दिखा चुकी हैं और स्टेज शोज में भी। सपना चौधरी के प्रोग्राम की तरह गोरी नागोरी के स्टेज शोज में भी खूब भीड़ उमड़ती है। उनके ठुमको की खूब चर्चा होती है। गोरी नागोरी के एक ठुमके पर ही भीड़ लेट जाती है।
देखिए गोरी नागोरी का एक स्टेज प्रोग्राम का वीडियो, जिसमें उनके ठुमकों और इशारों पर भीड़ मदमस्त हो गई। कुछ लोग तो उनका वीडियो भी रिकॉर्ड करने लगे। गोरी नागोरी ने यह डांस कुछ साल पहले दौलतपुरा नाम के एक गांव में किया था।
गोरी नागोरी को 'राजस्थान की शकीरा' यूं ही नहीं कहा जाता है। वह जब स्टेज पर ठुमके लगाती हैं, तो सब देखते रह जाते हैं, और सीटियां बजने लगती हैं। हरियाणा में शायद ही कोई ऐसी डांसर होगी, जो ठुमकों और लटकों-झटकों के मामले में गोरी नागोरी को टक्कर दे पाए।
यकीन नहीं, तो यह वीडियो देख लीजिए। गोरी ने जब 'अपनी तो जैसे तैसे कट जाएगी' गाने पर कमर मटकानी शुरू की, तो छम्मा तिवारी भी देखती रह गईं। गोरी नागोरी के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। गोरी नागोरी का असली नाम गोरी मलिक है।