IAS Success Story: UPSC प्रीलिम्स में 2 बार फेल हुई लड़की, तीसरी बार में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड; फिर बनी IAS

 
IAS Success Story: UPSC प्रीलिम्स में 2 बार फेल हुई लड़की, तीसरी बार में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड; फिर बनी IAS
WhatsApp Group Join Now

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, लेकिन इसके बावजूद हर साल देशभर के लाखों छात्र इसमें शामिल होते हैं। उनमें से बहुत कम छात्र ही इसे क्लियर कर पाते हैं। इस परीक्षा को पास करना आसान नहीं होता और कई बार तो कुछ युवा असफल होने के बाद डिप्रेशन तक में चले जाते है तो वहीं कुछ फिर खड़े होते है और कड़ी मेहनत कर दोबारा परीक्षा देते हैं। ऐसी ही कुछ कहानी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली डॉ. अपाला मिश्रा की भी है। जिनसे आज हम आपको रूबरू कराने वाले है।

IAS Success Story: UPSC प्रीलिम्स में 2 बार फेल हुई लड़की, तीसरी बार में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड; फिर बनी IAS

डॉ. अपाला मिश्रा उन छात्राओं में से है जिसने दो बार परीक्षा दी और दोनों ही बार इनके हाथ असफलता लगी और वह प्रीलिम्स एग्जाम भी पास नहीं कर पाईं।

IAS Success Story: UPSC प्रीलिम्स में 2 बार फेल हुई लड़की, तीसरी बार में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड; फिर बनी IAS

लेकिन अपाला ने हार नहीं मानी और तीसरे प्रयास में इन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और सीएसई 2020 में 9वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बन गईं।

IAS Success Story: UPSC प्रीलिम्स में 2 बार फेल हुई लड़की, तीसरी बार में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड; फिर बनी IAS

खास बात तो ये है कि अपाला ने इंटरव्यू के दौरान 215 नंबर हासिल किए, जो यूपीएससी एग्जाम में बहुत ज्यादा माने गए है। इससे पहले इंटरव्यू राउंड में सबसे अधिक अंकों का रिकॉर्ड 212 था, जो कि अपाला तोड़ चुकी थी।

IAS Success Story: UPSC प्रीलिम्स में 2 बार फेल हुई लड़की, तीसरी बार में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड; फिर बनी IAS

रिपोर्ट की मानें तो अपाला मिश्रा का परिवार गाजियाबाद में वसुंधरा के सेक्टर 5 में रहता है और वह आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी की नातिन हैं।

IAS Success Story: UPSC प्रीलिम्स में 2 बार फेल हुई लड़की, तीसरी बार में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड; फिर बनी IAS

अपाला की मां हजारी प्रसाद द्विवेदी की भतीजी हैं और दिल्ली यूनिवर्सिटी की हिंदी फैकल्टी प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।

IAS Success Story: UPSC प्रीलिम्स में 2 बार फेल हुई लड़की, तीसरी बार में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड; फिर बनी IAS

अपाला के पिता का नाम अमिताभ मिश्रा है, जो आर्मी में कर्नल रहे हैं और वर्तमान में उनके भाई भी मेजर हैं।

IAS Success Story: UPSC प्रीलिम्स में 2 बार फेल हुई लड़की, तीसरी बार में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड; फिर बनी IAS

अगर बात करें इनकी पढ़ाई को लेकर तो अपाला मिश्रा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई देहरादून से की है और 10वीं के बाद की पढ़ाई दिल्ली से की है। 12वीं के बाद अपाला ने हैदराबाद के आर्मी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस से डेंटल सर्जरी में ग्रेजुएशन की डिग्री ली और एक प्रोफेशनल डेंटिस्ट बन गई।

IAS Success Story: UPSC प्रीलिम्स में 2 बार फेल हुई लड़की, तीसरी बार में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड; फिर बनी IAS

लेकिन अपाला को अभी कहां रूकना था बस इसलिए अपाला ने डेंटिस्ट बनने के बाद यूपीएससी एग्जाम देने का फैसला किया और साल 2018 में पहली बार एग्जाम दिया।

IAS Success Story: UPSC प्रीलिम्स में 2 बार फेल हुई लड़की, तीसरी बार में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड; फिर बनी IAS

वहीं अपनी तैयारी को लेकर अपाला बताती हैं कि मैंने साल 2018 में यूपीएससी की परीक्षा के बारे में पढ़ने और कोर्स को समझने की कोशिश की।

IAS Success Story: UPSC प्रीलिम्स में 2 बार फेल हुई लड़की, तीसरी बार में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड; फिर बनी IAS

साथ ही साथ अपनी ताकत और कमजोरियों पर भी ध्यान दिया, क्योंकि ये पढ़ाई मेरे लिए काफी अलग थी। इसलिए पैटर्न को समझने थोड़ा समय लगा।

IAS Success Story: UPSC प्रीलिम्स में 2 बार फेल हुई लड़की, तीसरी बार में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड; फिर बनी IAS

अपाला मिश्रा ने बताया आगे बताती है कि 'यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए मैं रोजाना करीब 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी।

IAS Success Story: UPSC प्रीलिम्स में 2 बार फेल हुई लड़की, तीसरी बार में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड; फिर बनी IAS

शुरू में मैंने तैयारी के लिए कोचिंग जॉइन की, लेकिन कुछ दिनों के बाद मैंने सेल्फ स्टडी करने का फैसला लिया और अपने तरीके से तैयारी शुरू कर दी।'

IAS Success Story: UPSC प्रीलिम्स में 2 बार फेल हुई लड़की, तीसरी बार में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड; फिर बनी IAS

उन्होंने बताया, 'मेरे पिता सेना में कर्नल हैं और मैं कई घंटों तक अपने पिता से सेना के बारे में जानकारी लेती थी। साथ ही मेरी मां अल्पना मिश्रा मुझे साहित्य को समझने में काफी सहायता किया करती थीं।'

IAS Success Story: UPSC प्रीलिम्स में 2 बार फेल हुई लड़की, तीसरी बार में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड; फिर बनी IAS