FIR against Gauri khan : शाहरुख की पत्नी की बढ़ी मुश्किलें, गौरी खान के खिलाफ लखनऊ में दर्ज हुई FIR, जानें क्यों और आखिर क्या है मामला?

FIR against Gauri khan : बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता शाहरुख खान किसी परिचय के मोहताज नहीं है। इनकी अपनी फैन फोल्लोविंग बहुत ज्यादा है। अधिकतर लोग अक्सर इन्हे बार बार देखना पसंद करते हैं। लेकिन हाल ही में इनके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज हुई है
बता दें कि यह FIR मुंबई के रहने वाले एक शख्स किरीट जसवंत शाह ने दर्ज करवाई है। जसवंत शाह का कहना है कि उन्होंने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड लखनऊ में एक फ्लैट खरीदा था।
इसकी कीमत करोड़ों में थी। शख्स अबतक कंपनी को 86 लाख रुपये दे चुका है, फिर भी उसे फ्लैट नहीं मिला है। ऐसे में इस शख्स ने गौरा खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, क्योंकि गौरी खान इस कंपनी की ब्रांड एम्बेस्डर हैं।
किरीट जसवंत शाह ने न केवल गौरी खान के खिलाफ FIR दर्ज करवाई बल्कि तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी और डायरेक्टर महेश तुलसियानी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है। यह जानकारी सुशांत गोल्फ सिटी थाने से यह जानकारी मिली है।