Female IAS Officers: इन 5 महिला आईएएस ऑफिसर ने ब्यूटी विद ब्रेन का उदाहरण कर के दिखाया है सफल
आज दुनिया भर में और हर क्षेत्र में महिलाएं, पुरुषों के साथ कंधे-कंधा मिला कर चल रही है। या यूँ कहें कि आगे निकल रही हैं। ऐसे में छोटे महिलाएँ -बड़ी कंपनी को चलाने से लेकर घर चलने में सबसे आगे हैं।
भारत में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। जिसका सबसे सटीक उदाहरण संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा पास कर महिलाएं देश को आगे ले जाने में मदद कर रही है।
भारत में आज कई महिला आईएएस ऑफिसर अधिकारी हैं जिन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। ये न केवल एक तेज दिमाग रखती हैं बल्कि बेहद खूबसूरत भी हैं । आज हम ऐसी ही खूबसूरत 5 महिला आईएएस ऑफिसर के बारे में बताएंगे।
टीना डाबी और रिया डाबी
अकसर सुर्ख़ियों में रखने वाली टीना डाबी इस लिस्ट में पहले नंबर पर आती हैं। उनके साथ उनकी बहन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। राजस्थान कैडर की दो IAS बहने चर्चा में बनी रहती हैं। टीना डाबी साल 2016 के बैच की आईएएस टॉपर रही हैं। वहीं, छोटी बहन रिया डाबी ने साल 2021 में यूपीएससी में सफलता हासिल की थी। उन्होंने 15वीं रैंक हासिल की थी।
अपाला मिश्रा
झारखंड के धनबाद से 2021 में यूपीएससी की परीक्षा में 9वां स्थान प्राप्त करने वाली अपाला मिश्रा भी इस लिस्ट में शामिल है। वे इस समय गाजियाबाद में रह रही हैं। अपाला मिश्रा के पिता रिटायर्ड ऑफिसर हैं, उनकी मां अल्पना मिश्रा दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। इसके अलावा उनके भाई भी आर्मी रिटायर्ड ऑफिसर हैं।
परी बिश्नोई
दो बार यूपीएससी की परीक्षा में असफलता हासिल होने के बाद भी हार न मानने वाली परी बिश्नोई भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। यूपीएससी परीक्षा में 30वीं रैंक हासिल करने वाली परी बिश्नोई 2019 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं। परी के पिता वकील हैं और उनकी मां एक इंस्पेक्टर हैं। परी होनहार ऑफिसर होने के साथ दिखने में भी उतनी ही खूबसूरत हैं।
तनु जैन
तनु जैन 2014 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं। इन्होंने ऑल इंडिया में टॉप किया था। तनु जैन प्रोफेशन से डॉक्टर हुआ करती थी। इन्होंने अपनी डॉक्टर की नौकरी छोड़ कर आईएएस बनने की तैयारी शुरू कर दी। तनु के पिता पेशे से बिजनेसमैन हैं और मां एक गृहिणी हैं।
सृष्टि जयंत
सृष्टि जयंत देशमुख 2018 बैच की आईएएस ऑफिसर है। सृष्टि के पिता जयंत देशमुख एक निजी कंपनी में काम करते हैं और पेशे इंजीनियर हैं। वहीं, उनकी मां सुनीता देशमुख किंडरगार्टन सेक्शन में टीचर हैं।