Female Constable affair: 2 बच्चों की मां महिला सिपाही का आया इंस्पेक्टर पर दिल, पति ने SP से लगाई गुहार

बिहार के कटिहार से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने सिपाही पत्नी का इंस्पेक्टर से अफेयर होने का आरोप लगाया है।
 
2 बच्चों की मां महिला सिपाही का आया इंस्पेक्टर पर दिल, पति ने SP से लगाई गुहार
WhatsApp Group Join Now

Female Constable affair: बिहार के कटिहार से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने सिपाही पत्नी का इंस्पेक्टर से अफेयर होने का आरोप लगाया है। व्यक्ति ने कटिहार एसपी को एक आवेदन देकर मामले की कार्रवाई करने की मांग की है। महिला सिपाही से शख्स की शादी 5 साल पहले हुई थी दोनों के 2 बच्चे भी हैं। 


जानकारी के मुताबिक कटिहार जिले में कोढ़ा थाना क्षेत्र के रहने वाली महिला सिपाही के पति धीरज कुमार सिंह प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनका आरोप है कि उनकी पत्नी खुशबू प्रिया वर्तमान में कोलासी पुलिस शिविर के 112 डायल नंबर की पुलिस गाड़ी में सिपाही पद पर तैनात है। उसके साथ कोलासी पुलिस शिविर के प्रभारी विकास कुमार का अनैतिक संबंध है। इसका कई प्रमाण भी उनके पास है।


पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में धीरज ने कहा है कि उन्हें पत्नी के मोबाइल में इंस्टाग्राम में थानाप्रभारी के साथ की गंदी-गंदी चैट भी मिली है। साथ ही सिपाही पत्नी अब उनसे ठीक से बात भी नहीं करती है। आए दिन उन्हें फटकारती रहती है और मनमर्जी करती रहती है। 

8 दिसंबर 2019 को हुई थी शादी

धीरज की महिला सिपाही खुशबू प्रिया से शादी 8 दिसंबर 2019 को हुई थी। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और फिर परिजनों की सहमति से दोनों ने शादी कर ली। दोनों के 2 बच्चे भी हैं। लेकिन थानाप्रभारी से अफेयर के चलते दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और परिवार टूटने की कगार पर है।

हालांकि, पति के आरोपों पर अभी महिला सिपाही खुशबू प्रिया का कोई बयान नहीं आया है। वह कुछ दिनों से छुट्टी पर भी है। वहीं, पूरे मामले में कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी(दरोगा) का भी कोई बयान नहीं आया है। 

मामले में एसपी ने दिए पुलिस उपाधीक्षक को जांच के आदेश

मामले कटिहार पुलिस अधिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय) को जांच का आदेश दिया है। एसपी का कहना है कि मामले में जांच की जाएगी और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।