Facts about Bra : एक ही ब्रा को कितनी बार पहनना चाहिए? कहीं आप भी तो नहीं करती हैं ये गलती...यहां जानें ब्रा से जुड़े खास फैक्ट

 
sai
WhatsApp Group Join Now

Facts about Bra : गर्मियों के दिनों में हम पसीने से नहा जाते हैं, इसलिए कपड़े तो बदलने ही पड़ते हैं। इसी तरह अंडरगार्मेंट्स को बदलना भी जरूरी होता है। ब्रा का काम सिर्फ ब्रेस्ट को सपोर्ट करना है। इसलिए टी-शर्ट्स और पैन्ट्स की तरह ब्रा को भी समय-समय पर धोना जरूरी है। एक ब्रा को आप कितने दिन पहन सकते हैं और कितने दिनों के बाद इसे धोना जरूरी हो जाता है, आइए जानते हैं।

You have to face these side effects if your bra is too tight. - अगर आपकी ब्रा  है ज्यादा टाइट तो आपको उठाने पड़ सकते हैं ये स्वास्थ्य जोखिम। | HealthShots  Hindi

ब्रा को धोना क्यों जरूरी है?

ब्रा के कपड़े में पसीना, गंदगी और बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं। अगर आप अक्सर साफ-सुथरी ब्रा पहनेंगी तो इससे न सिर्फ आपकी त्वचा की सेहत अच्छी रहेगी, बल्कि इससे आराम भी बढ़ता है और पूरे दिन आत्मविश्वास बना रहता है, जो आपकी सेहत पर भी असर डालता है।

आपको कब ब्रा धोनी चाहिए?

जब ब्रा को धोने की बात आती है, तो बेस्ट हाइजीन को लेकर किसी तरह का कोई स्थापित अध्ययन नहीं है। हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट्स आपको सही सलाह दे सकते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो हफ्ते भर एक ही ब्रा को पहने रखना सही प्रैक्टिस नहीं है। दो से तीन बार ब्रा को पहनने के बाद उसे धो लेना चाहिए, ताकि हाइजीन और स्किन हेल्थ बनी रहे। लगातार कई दिनों तक एक ही ब्रा को पहनने से उसमें बैक्टीरिया, डेड स्किन सेल्स, पसीने की गंदगी आदि जमा होने लगती है, जो आपको बीमार कर सकते हैं।

Facts about Bra: ब्रा खरीदते समय आप भी रखें इन बातों का खास ख्याल वरना हो  सकती है परेशानी | Facts about Bra: While buying a bra, you should also take  special

ब्रा नहीं धोएंगे तो क्या होगा?

अगर आप ब्रा को हफ्ते भर पहनने के बाद ही धोती हैं, तो इससे आपकी स्किन प्रभावित हो सकती है। ब्रा में पसीना, डेड स्किन सेल्स और गंदगी जमा होती रहती है, जो फंगल ग्रोथ का कारण बनती है। आप फॉलिकुलिटिस (folliculitis) या कैंडिडा इंटरट्रिगो (candida intertrigo) जैसे बैक्टीरियल या फंगल इन्फेक्शन का शिकार हो सकती हैं।

Folliculitis एक तरह का स्किन इन्फेक्शन होता है, जो बालों के रोमों में विकसित होता है और मुंहासों जैसा दिखता है। इसमें काफी दर्द भी होता है। कसे हुए कपड़े पहनने से गर्म और नम त्वचा के रोम को नुकसान पहुंचता है, जिससे संक्रमण हो जाता है।

Candida intertrigo भी एक तरह का इन्फेक्शन है, जो त्वचा के फोल्ड्स में होता है, जो यीस्ट की वजह से होता है। अगर आपको इस इन्फेक्शन के कोई संकेत दिखें, तो अपनी सभी ब्रा को डिसइन्फेक्टेंट से धो लें और इन्हें समय-समय पर साफ करते रहें। साथ ही डॉक्टर से संपर्क करना न भूलें।

ब्रा को धाने का तरीका...

सबसे पहले अपनी ब्रा में इसे धोने और सुरक्षित रखने के लिए जो इंस्ट्रक्शन दिए हैं, उन्हें फॉलो करें। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सबसे अच्छा है कि आप ब्रा को हल्के डिटर्जेंट और ठंडे पानी से हाथों से धोएं, खासतौर पर अगर आपकी ब्रा पैडेड है। अगर आप इन्हें वॉशिंग मशीन में धोते हैं, तो आपको इसे पहले एक मेश लॉन्ड्री बैग में रखना चाहिए और फिर धोना चाहिए।

इससे इनका शेप नहीं बिगड़ता। ठंडे पानी, हल्के डिटर्जेंट और वॉशिंग मशीन में डेलीकेट साइकल का इस्तेमाल करें। इसके बाद ब्रा को लटकाकर सुखाएं। साथ ही ब्रा को अच्छी तरह से धोएं, ताकि उसमें डिटर्जेंट न रह जाए, जिससे स्किन इन्फेक्शन हो सकता है।