Electric Geyser: इलेक्ट्रिक गीजर का इस्तेमाल करते समय बरतें ये सावधानियां! बिजली का बिल हो जाएगा आधा
गर्मियों की शुरुआत से ही आमतौर पर गीजर का इस्तेमाल बंद हो जाता है, जिसकी वजह से बाथरूम में लगे गीजर लंबे समय तक बंद रहते हैं। लंबे समय तक इस्तेमाल न होने की वजह से गीजर के अंदर लगे कंपोनेंट खराब हो सकते हैं। खासकर गीजर में इस्तेमाल होने वाले एलिमेंट का रख-रखाव बहुत जरूरी है। इलेक्ट्रिक गीजर में लगा यह एलिमेंट पानी को गर्म करने में मदद करता है। गीजर के लंबे समय तक बंद रहने की वजह से इसमें जंग लग जाता है और बिजली की ज्यादा खपत होती है।
इतना ही नहीं एलिमेंट में कोई दिक्कत होने पर गीजर का पानी जल्दी गर्म नहीं होता। ऐसे में आपको गीजर का इस्तेमाल करने से पहले उसकी सर्विसिंग करवा लेनी चाहिए। आप जिस भी ब्रांड का इलेक्ट्रिक गीजर इस्तेमाल करते हैं, उसका मेंटेनेंस उसी ब्रांड के आधिकारिक सर्विस सेंटर से करवाना चाहिए। सर्विसिंग के बाद एलिमेंट के साथ-साथ गीजर टैंक की भी सफाई हो जाती है।
गीजर इस्तेमाल करते समय इन बातों का ध्यान रखें
गीजर में सॉफ्ट पानी का इस्तेमाल करें। हार्ड पानी के इस्तेमाल से गीजर जल्दी खराब हो सकता है।
ध्यान रखें कि जब गीजर में पानी न हो तो उसे चालू न करें। ऐसा करने से गीजर फट भी सकता है।
ऑटो कट वाला गीजर इस्तेमाल करें। ऐसा करने से बिजली का बिल बचेगा और पानी गर्म होने पर गीजर का स्विच अपने आप बंद हो जाएगा।
गीजर के वॉल्व को नियमित रूप से चेक करते रहें। पानी लीक होने से शॉर्ट सर्किट और बिजली का झटका लग सकता है।
गीजर में पानी को सही तापमान पर ही गर्म करें। पानी के ज्यादा गर्म होने से पाइपलाइन में दिक्कत आ सकती है।