Egypt Marriage System: इस देश में भाई-बहन आपस में करते थे शादी, इस बात के देते थे हवाला...जानें रोचक जानकारी

 
sai
WhatsApp Group Join Now

Egypt Marriage System: मिस्र के राज परिवारों के बारे में कहा जाता है कि वो परिवार के अंदर ही शादी किया करते थे लेकिन क्या इसके पीछे किसी तरह की सच्चाई है. इसका जवाब हां में है. मिस्र में चाहे शाही परिवार हो या सामान्य लोग उनकी पहली कोशिश परिवार में ही शादी की होती थी.

भाई और बहन के बीच शादी

साधारण जनता में भाई और बहन के बीच शादी अक्सर हुआ करती थी. ईसा पूर्व 30 से लेकर 395 एडी तक इस व्यवस्था के तहत शादियां होती रहीं. यह वो दौर था जह रोमन राजशाही का असर था. हालांकि इस कालखंड से पहले भाई-बहन के बीच शादी के बहुत कम मामले रिकॉर्ड में हैं.

शाही परिवारों में भाई-बहन में शादी

मिस्र के शाही परिवार भाई और बहन की एक दूसरे से शादी किया करते थे. कभी कभी तो बेटी से भी शादी कर लेते थे. मार्केलो कैंपांगो जिनका मिस्र की शादी सिस्टम पर बेहतरीन पकड़ रही है वो कुछ उदाहरण भी पेश करते हैं. मसलन सेनवोरेट ने जिनका शासन 1961 बीसी से लेकर 1917 बीसी तक था उन्होंने अपनी बहन से शादी की थी.

1525 बीसी से लेकर 1504 बीसी तक शासन

अमेनहोटेप 1 जिनका शासन 1525 बीसी से लेकर 1504 बीसी तक था उन्होंने भी अपनी बहन से शादी की थी, क्लियोपैट्रा सेवेन जिनका शासन 51 बीसी से लेकर 40 बीसी तक था उसने अपने भाई टॉलमी थ्री से शादी की थी. इसके अलावा रैमेसेस द्वितीय ने अपनी बेटी से शादी की थी.


रोमन सिस्टम का भी असर

मिस्र की राजाशाही में कई पत्नियों और वेश्याओं को रखने का चलन था कभी कभी इनसे बच्चे भी पैदा होते थे. कुछ जानकारों के मुताबिक इसी तरह की शादियों की वजह तुतनखामून चर्चा में आया.  जानकार बताते हैं कि ओसिरिस और आइसिस का उदाहरण देकर राजाशाही से जुड़े ज्यादातर लोगों ने अपनी बहन से शादी की.


मिस्र की सभ्यता में ओसिरिस एक महत्वपूर्ण देवता माने जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि आइसिस उनकी बहन थी, मिस्र की राजशाही में इस तरह की धारणा थी कि वे धरती पर ओसिरिस और आइसिस की छाया हैं और इस तरह से वो अपने आपको भगवान का रूप बताते थे.

विशेषज्ञ बताते हैं कि गैर-शाही लोगों में, भाई-बहन की शादी रोमन शासन के समय से पहले प्रचलन में नहीं थी. जब रिकॉर्ड बताते हैं कि भाई-बहन की शादियां बड़ी संख्या में होती थी. ओलाबैरिया नाम के एक जानकार बताते हैं कि नए साम्राज्य (लगभग 1550 ईसा पूर्व से 1070 ईसा पूर्व) की शुरुआत के बाद मिस्र के शब्दों के इस्तेमाल में बदलाव के कारण भाई-बहन की शादी का पता लगाना मुश्किल हो सकता है.

उदाहरण के लिए 'snt' शब्द का अनुवाद आमतौर पर 'बहन' के रूप में किया जाता है, लेकिन न्यू किंगडम में इसका इस्तेमाल पत्नी या प्रेमी के लिए भी किया जाने लगा था.