Dr Navjot Simi IPS: इस खूबसूरत महिला IPS की लव मैरिज की तस्वीरें खूब हुई थी वायरल, अब बेटे को दिया जन्म

 
इस खूबसूरत महिला IPS की लव मैरिज की तस्वीरें खूब हुई थी वायरल
WhatsApp Group Join Now
 

Dr Navjot Simi IPS Biography: आईपीएस नवजोत सिमी पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने साल 2017 में 735वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की थी. 
ips navjot simmi

आईपीएस अफसर बनने से पहले नवजोत सिमी ने बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री हासिल की थी. वह बिहार कैडर की आईपीएस अफसर हैं और फिलहाल रोहतास जिले में स्थित डेहरी ऑन सोन में एसीपी के पद पर कार्यरत हैं.

Dr Navjot Simi IPS Husband: डॉ. नवजोत सिमी के पति तुषार सिंगला आईएएस अफसर हैं (Tushar Singla IAS). उन्होंने साल 2015 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी. वह पश्चिम बंगाल कैडर में तैनात थे. 
ips navjot simmi 2

दोनों ने 14 फरवरी 2020 को तुषार सिंगला के ऑफिस में शादी की थी. फिर आईपीएस नवजोत सिमी से शादी के बाद तुषार ने अपना ट्रांसफर बिहार कैडर में करवा लिया था. इन दोनों ने शादी से पहले कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था.

Tushar Singla IAS Wife: डॉ. नवजोत सिमी आईपीएस सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. यहां इनके 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. बीते दिनों आईएएस टीना डाबी मैटरनिटी लीव पर गई थीं. अब आईपीएस नवजोत सिमी के मैटरनिटी लीव पर होने की चर्चा हो रही है. 

ips navjot simmi  4

सिर्फ यही नहीं, आईपीएस नवजोत सिमी और उनके पति तुषार सिंगला ने कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिससे इस बात की पुष्टि होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, तुषार सिंगला कुछ दिनों पहले ही किशनगंज के डीएम बने हैं (Kishanganj DM).

IPS Viral Photo: आईपीएस नवजोत सिमी की इंस्टाग्राम फोटोज काफी वायरल हो रही हैं. उन्होंने नवरात्रि के खास अवसर पर अपने बच्चे की फोटो शेयर की है. इस फोटो पर 1 लाख 13 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. 
ips navjot simmi  5

इसके साथ ही उन्होंने अपने बेबी बंप की फोटो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इनके फैंस को इनकी ये फैमिली फोटोज काफी पसंद आ रही हैं. नवजोत सिमी की बेबी बंप वाली फोटो पर 1 लाख 46 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.