OYO Hotel: OYO होटल जाते समय भूलकर भी ना करें यह गलती! वरना जिंदगी भर पड़ेगा रोना

 
OYO Hotel: OYO होटल जाते समय भूलकर भी ना करें यह गलती! वरना जिंदगी भर पड़ेगा रोना
WhatsApp Group Join Now
OYO ने अपने होटलों में रूम बुकिंग में बड़ा बदलाव किया है। अब अविवाहित जोड़े OYO होटल में रूम बुक नहीं कर पाएंगे। कंपनी ने होटलों में चेक-इन के लिए नया नियम लागू किया है। 

अगर आप कोई ऐसा काम करते हैं जिसकी वजह से आपको दूसरे शहरों में जाना पड़ता है और ठहरने के लिए होटल बुक करना पड़ता है तो यह खबर आपके काम की है। OYO या किसी अन्य होटल में चेक-इन करते समय आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

OYO होटल या किसी अन्य होटल में रूम बुकिंग के लिए चेक-इन करते समय आईडी प्रूफ मांगा जाता है। ज्यादातर लोग होटल में आईडी प्रूफ के तौर पर अपना आधार कार्ड देते हैं। अगर आपने भी ऐसी गलती की है तो गलती से भी दोबारा ऐसा न करें। आपकी एक गलती आपकी सारी डिटेल्स लीक कर सकती है।

OYO में कभी न करें ये गलती

दरअसल, ज्यादातर होटलों में रूम बुकिंग के दौरान आधार मांगा जाता है। लेकिन आपको अपने आधार कार्ड की ओरिजिनल कॉपी देने से बचना चाहिए। आधार एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है जिसमें हमारी कई पर्सनल डिटेल्स मौजूद होती हैं। कोई भी हमारे आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर सकता है इसलिए हमें इसकी ओरिजिनल कॉपी देने से बचना चाहिए। अगर आपने किसी होटल में अपना आधार कार्ड दे दिया है, तो इसका मतलब है कि आपने बहुत बड़ी गलती की है। इससे आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है।

चेक-इन के दौरान इस दस्तावेज़ का इस्तेमाल करें

आपको बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI आधार धारकों को मास्क्ड आधार कार्ड का विकल्प भी देता है। अगर होटल में चेक-इन के दौरान आपसे आधार कार्ड मांगा जाता है, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। मास्क्ड आधार कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित है और यह आपकी निजी जानकारियों को भी छिपाए रखता है। मास्क्ड आधार कार्ड में आपका पूरा आधार नंबर नहीं लिखा होता है, जिसकी वजह से कोई भी आपकी जानकारियों को चुरा नहीं सकता है। मास्क्ड आधार कार्ड में पहले 8 नंबर पूरी तरह से धुंधले होते हैं और केवल अंतिम 4 अंक ही दिखाई देते हैं।

कार्ड ऐसे डाउनलोड करें मास्क्ड आधार

  • मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं और लॉग इन करें।
  • अगले स्टेप में आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा जिसके बाद आपको एक OTP भेजा जाएगा।
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालकर वेरिफिकेशन पूरा करना होगा।
  • अब आपको सर्विसेज सेक्शन में जाकर डाउनलोड आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • रिव्यू योर डेमोग्राफिक डेटा सेक्शन में आपको Do you want an masked Aadhaar का ऑप्शन दिया जाएगा, उस पर क्लिक करें।
  • अगले स्टेप में अब आपको डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपका मास्क्ड आधार कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।