DM Suhas LY and ADM Ritu Suhas: बेहद पसंद की जाती है इस कपल की जोड़ी, अफसर होने के साथ साथ इस क्षेत्र में भी कमा चुके हैं नाम

DM Suhas LY and ADM Ritu Suhas : नोएडा के डीएम सुहास एलवाई किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनकी पत्नी गाजियाबाद की एडीएम ऋतु सुहास है। इन दोनों की जोड़ी को लोग बहुत प्यार देते हैं। अक्सर इनकी जोड़ी को देखकर यही कहा जाता है शानदार है।
इनकी जोड़ी अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती है। जहां सुहास एलवाई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में जलवा बिखेर कर भारत लौटे हैं, वहीं, उनकी पत्नी ऋतु सुहास ने ताज महोत्सव के रैम्प पर अपना जलवा बिखेरा है।
डीएम सुहास एलवाई की पत्नी ऋतु सुहास ने ताज महोत्सव के रैम्प पर एक बार फिर जलवा बिखेरा है। पीसीएस ऋतु सुहास 2019 में मुंबई में हुई मिसेज इंडिया प्रतियोगिता का खिताब जीत चुकी हैं। इसके अलावा वह अक्सर रैम्प पर भी नजर आती हैं।
बता दें कि डीएम सुहास एलवाई ने स्पेन में आयोजित हो रही पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। स्पैनिश पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में सुहास एलवाई इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतिवान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे थे। उन्होंने रोमांचक मुकाबले में सेतिवान को हराया था। यह कपल अक्सर सुर्खियां बटोरता रहता है। इस जोड़ी को सभी बहुत पसंद करते हैं।