धन्ना भगत जयंती होगी राज्य स्तरीय, CM मनोहर की संत महापुरुष सम्मान विचार योजना के लिए 10 करोड़ के बजट की घोषणा

हर समाज में संत महापुरुष हुए हैं, उनकी शिक्षाओं को जन- जन तक पहुंचाने के लिए संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना को लागू किया है। इसके लिए 10 करोड़ रुपए से अधिक के बजट का भी प्रावधान किया गया है। ये बातें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशभर से आए अनुसूचित जाति समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान कही। इस मौके पर जन स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल के साथ राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार और सिरसा से लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल भी मौजूद रहीं।

 
fd
WhatsApp Group Join Now

हर समाज में संत महापुरुष हुए हैं, उनकी शिक्षाओं को जन- जन तक पहुंचाने के लिए संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना को लागू किया है। इसके लिए 10 करोड़ रुपए से अधिक के बजट का भी प्रावधान किया गया है। ये बातें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशभर से आए अनुसूचित जाति समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान कही।

इस मौके पर जन स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल के साथ राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार और सिरसा से लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल भी मौजूद रहीं।

इस मौके पर CM मनोहर ने कहा कि संतों की शिक्षाएं बहुत ही प्रभावी और कारगर होती हैं। समाज में संतों की धारा का प्रचलन हो, इसके लिए संत कबीर दास, संत रविदास, महर्षि वाल्मीकि सहित अनेक महापुरुषों के जन्म दिवस सरकारी तौर पर मनाए जा रहे हैं। इसमें हर वर्ग के महापुरुषों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि अप्रैल महीने में धन्ना भगत की जयंती भी राजकीय स्तर पर मनाई जाएगी।

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग लगाने के लिए अनुसूचित जाति के युवाओं को भूमि खरीद पर 20 फीसदी रियायत दी जा रही है। CM ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जिन परिवारों की आय 1.80 लाख रुपए से कम है। ऐसे युवाओं के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना चलाई गई है।

वहीं मुख्यमंत्री ने बताया कि पीपीपी के माध्यम से हर परिवार तक पहुंच कर परिवार की आय, रोजगार, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य की पूरी जानकारी एकत्र की जा रही है। 60 साल की आयु होते ही पेंशन, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र अब ऑनलाइन माध्यम से तुरंत बन जाएंगे।