Delhi Metro Viral Video : दिल्ली मेट्रो का एक ओर वीडियो हुआ वायरल, देखकर घूम जाएगा आपका दिमाग, देखे

नया वीडियो
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखेंगे कि एक यात्री बहुत सारा लगेज लेकर मेट्रो में दाखिल हुआ। कोच में काफी सीटे खाली नजर आईं तो उसने अपना लगेज सीटों पर ही रख दिया। कुछ स्टेशनों को पार करने के बाद सीट लगभग फुल हो गईं। फ्रेम में देखेंगे कि इस पर एक यात्री ने ढेर सारा लगेज लेकर आए शख्स से कहा कि वो अपना सामान सीट से नीचे रख ले।
हुई बहस
यात्री दोहराता है कि सीट लगेज रखने के लिए नहीं है बल्कि यात्रियों के बैठने के लिए है। हालांकि फ्रेम में ये सब देखकर हंसी भी बहुत आती है। एयरपोर्ट से आने की बात कहने वाला शख्स इसके बाद भी अपना सामान नहीं हटाता।
यहां इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो
बता दें कि दोनों के बीच से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है। वीडियो इंस्टाग्राम पर videonation.teb नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।