Delhi Metro Viral Video : दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल... नाचने और लड़ाई से हटकर अलग है ये वीडियो, देखते ही सोचने लग जाएंगे आप

 
Delhi Metro Viral Video : दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल... नाचने और लड़ाई से हटकर अलग है ये वीडियो, देखते ही सोचने लग जाएंगे आप  
WhatsApp Group Join Now

Delhi Metro Viral Video : सोशल मीडिया पर वैसे तो दिन भर अनेक वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। कई वीडियो या फोटो तो ऐसे होता हैं जिनपर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है। आपने देखा ही होगा कभी किसी बूढ़े की जवान से शादी हो रही होती है।

वहीं कोई हवा से बातें करता नज़र आता है तो कभी किसी का डांस दिल को भा जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं। यह वीडियो दिल्ली मेट्रो की है। 

अब सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का नया वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएगा। इस क्लिप को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है। इसे इंस्टाग्राम यूजर @arjun_bhowmick  के नाम से बनाये गए अकाउंट से शेयर किया गया है।  

 जैसा कि आप इस वायरल इंस्टाग्राम रील में देख सकते हैं कि लड़कों की एक टोली दिल्ली मेट्रो में सफर कर रही है। एक युवक के हाथ में गिटार है। सभी मेट्रो कोच के ज्वाइंट पर खड़े हैं। उनमें से एक शख्स सैफ अली खान की मूवी 'लव आज कल' का हिट सॉन्ग 'आज दिन चढ़ेया...' गा रहा है। जैसे ही वह 'मांगा जो मेरा है जाता क्या तेरा है...' गाता है तो कोच का माहौल बदल जाता है। पब्लिक लड़कों की इस परफॉर्मेंस को इंजॉय करती नजर आती है।