Deepak Hooda Marriage : क्रिकेटर दीपक हुड्डा ने अपनी गर्लफ्रेंड से गुपचुप रचाई शादी, तस्वीरें शेयर कर कहा- 9 साल के इंतजार के बाद हमने एक-दूसरे को पा लिया
Deepak Hooda Marriage : भारतीय क्रिकेटर दीपक हुड्डा ने अपनी लॉन्ग टाइम हिमाचली गर्लफ्रेंड कोमल से शादी रचा ली है। इसकी जानकारी दीपक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर दी है।
दरअसल, दीपक हुड्डा ने अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उनका नौ साल का इंतजार खत्म हो गया है। उन्होंने लिखा- नौ साल के इंतजार के बाद, हर पल, हर सपना और हर बातचीत हमें इस खूबसूरत दिन तक ले आई। अगर हम थोड़ी देर और एक-दूसरे को पकड़कर रखें, ऐसी कहानियां बुने जिन्हें केवल हमारे दिल ही सुन सकते हैं और अगर हम थोड़ा खोए हुए लगे, तो हमें माफ करें, क्योंकि आखिरकार हमने एक-दूसरे को पा लिया है।''
दीपक हुड्डा ने आगे लिखा- ‘घर में स्वागत है, मेरी छोटी-सी हिमाचली लड़की, परिवार और दोस्तों से घिरे हुए और उनके आशीर्वाद से सराबोर होकर, हमने अपनी लाइफ शुरू कर दी है। आप सभी का शुक्रिया।’ वहीं क्रिकेटर की तस्वीरों को देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं और उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं।
हिमाचल की हैं दीपक हुड्डा की वाइफ
बताया जा रहा है कि दीपक की वाइफ हिमाचल से हैं। दोनों का काफी लंबा रिलेशनशिप रहा। आखिरकार, दोनों एक-दूसरे के हो गए हैं। इस शादी में दोनों के परिवार के लोग, करीबी रिश्तेदार और कुछ दोस्त ही मौजूद रहे।
अभी टीम टीम इंडिया से बाहर है दीपक हुड्डा
बता दें कि इस समय दीपक हुड्डा भारतीय टीम से बाहर है। क्रिकेटर ने अपना आखिरी मैच फरवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। दीपक हुड्डा ने भारत के लिए अब तक 10 वनडे मैच खेले है। जिनमें उन्होंने 153 रन बनाए हैं, जबकि तीन विकेट झटके हैं।