DDA Housing Scheme: दिल्ली में सस्ता घर खरीदने का मौका, 18 फरवरी से DDA फ्लैट्स की होगी ई-नीलामी

इसमें वन BHK के एलआईजी फ्लैट दो बीएचके के एमआईजी फ्लैट और थ्री बीएचके के एचआईजी फ्लैट शामिल है। फ्लैट की ई-नीलामी प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरु होगी। इससे पहले फ्लैट खरीदारों को गुरुवार शाम 6 बजे तेक आवेदन करना होगा।
लोगों ने बयाना राशि भी की जमा
बीते 3 से 4 दिनों में काफी फ्लैट खरीदारों ने DDA की वेबसाइट पर ई-नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन किया। इसके अलावा कई लोगों ने तो इन फ्लैटों के लिए बयाना राशि भी जमा करा दी है।
इसमें LIG फ्लैटों के लिए 4 लाख रुपये, MIG फ्लैटों के लिए 10 लाख रुपये और HIG फ्लैटों के लिए 15 लाख रुपये बयाना की राशि तय की गई है। ई-नीलामी के तहत कुल 110 HIG, MIG और LIG फ्लैट को लोग खरीद सकते हैं।
2000 से ज्यादा लोगों ने कराया पंजीकरण
अधिकारियों के अनुसार बीते मंगलवार तक 2 हजार से ज्यादा लोगों ने फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया था। इसमें LIG फ्लैटों की कीमत 28 लाख रुपये से 62 लाख रुपये तक है।
साथ ही MIG फ्लैटों की कीमत 85 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ 48 लाख रुपये तक है। HIG फ्लैटों की कीमत 1 करोड़ 28 लाख रुपये से लेकर 94 लाख रुपये तक है।
25 प्रतिशत की छूट
DDA ने दिसंबर के आखिरी हफ्ते में बताया था कि 3 आवास योजनाों के शुभारंभ को मंजूरी दी गई है। जिसमें नरेला में PM-विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों समेत भवन और निर्माण श्रमिकों के लिए 25 फीसदी छूट और सिरसपुर नरेला और लोकनायक पुरम में समाज के अन्य वंचित वर्गों के लिए आवास की सुविधा शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया था कि अन्य वंचित वर्गों में परमिट रखने वाले ऑटो-रिक्शा चालक, कैब चालक, महिलाएं, एससी/एसटी वर्ग के व्यक्ति, वॉर विडो (युद्ध विधवाएं), दिव्यांग व्यक्ति, पूर्व सैनिक और वीरता पुरस्कार प्राप्तकर्ता शामिल हैं।