Dance Video: रेलवे स्टेशन पर ‘तुझे चांद के बहाने देखूं’ पर ताऊ ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन कई बार ऐसे वीडियो सामने आते है जो लोगों का दिल जीत लेते हैं। इन दिनों एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा जिसमें रेलवे प्लेटफॉर्म पर खुलकर डांस करते नजर आ रहे हैं।
रेलवे प्लेटफॉर्म पर ताऊ ने ‘तुझे चांद के बहाने देखूं’ धमाकेदार डांस किया। ताऊ का ये डांस देखकर यूजर्स खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं।
कमेंट्स में लगभग सभी यूजर्स अंकल के डांस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत ही अच्छा डांस किया। दूसरे यूजर ने लिखा कि दादा मस्ती तो खूब कर रहे हैं पर जगह थोड़ी सी गलत है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मस्ती नहीं रुकनी चाहिए! कमेंट सेक्शन में ज्यादातर यूजर्स चचा की तारीफ करते ही नजर आ रहे हैं।
तुझे चांद के बहाने देखूं…
वीडियो में चाचा मध्य प्रदेश के उज्जैन जंक्शन पर प्लेटफॉर्म पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। चचा को ‘तुझे चांद के बहाने देखूं’ गाने पर स्टेप्स मिलाकर डांस करते हुए देखा जा सकता है।
उन्हें डांस करता देखकर आसपास खड़े लोग भी देखते रह जाते है। उम्र के इस पड़ाव पर भी चाचा की एनर्जी देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता रहा है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स भी इस डांस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
जिसकी मस्ती जिंदा है उसकी हस्ती जिंदा है साहब 🫡 pic.twitter.com/P3sU17c0YP
— Vikash Mohta (@VikashMohta_IND) August 25, 2024
जिसकी मस्ती जिंदा है उसकी हस्ती जिंदा है साहब 🫡 pic.twitter.com/P3sU17c0YP
— Vikash Mohta (@VikashMohta_IND) August 25, 2024
इस वीडियो को X पर @VikashMohta_IND नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- जिसकी मस्ती जिंदा है उसकी हस्ती जिंदा है साहब। अब तक इस क्लिप को 70 हजार से अधिक व्यूज और ढाई हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।