Crime News: इनेलो के प्रदेश सचिव से 50 लाख की मांगी, इंटरनेशनल कॉलर ने परिवार को खत्म करने की भी धमकी

Crime News: हरियाणा के ढांड में इनेलो के प्रदेश सचिव सोहन लाल से इंटरनेशनल कॉल के जरिए 50 लाख की रंगदारी मांगी है। पुलिस ने ढांड थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दरअसल ढांड थाने में दी शिकायत में संगरौली के रहने वाले सोहन लाल ने बताया कि उसकी पीपली अनाज मंडी में आढ़त की दुकान है और वो प्रॉपर्टी का काम करता है।
जब वह इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला के साथ गुरुग्राम में 25 फरवरी को पदयात्रा में भाग ले रहा था। उस समय सुबह के साढ़े नौ बजे इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले आरोपी ने कहा कि रुपये बहुत कमा लिए।
इसके बाद आरोपी ने कहा कि वो उसे और उसके घर वालों को अच्छी तरह जानता है। 50 लाख का इंतजाम कर लो। कब, कहां और कैसे देने है। उसके लिए हम दोबारा कॉल करेंगे। अगर 50 लाख रुपये नहीं दिए और पुलिस को बताया तो उसे और उसके परिवार को खत्म कर देंगे।
शिकायतकर्ता सोहन लाल ने पुलिस को बताया कि एक मार्च को फिर किसी अन्य नंबर से इंटरनेशनल व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल के माध्यम से रंगदारी मांगने वाले ने फिर वही बात दोहराई और कहा कि तुझे अपने बच्चे प्यारे नही लगते हैं। उन्होंने तेरा इंतजाम कर लिया है। अब हम रंगदारी की रकम अपने आप ले लेंगे। पुलिस कार्रवाई की तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की आगामी जांच शुरू कर दी।
पीड़ित सोहन लाल उर्फ सोनू ने बताया कि रंगदारी मांगे जाने के बाद से उनका परिवार सुरक्षित नहीं है। रात की नींद भी नहीं आ रही है। हर समय परिवार यह सोचता रहता है कि न जाने क्या होगा। पुलिस में शिकायत देने के बावजूद भी अभी तक उन्हें किसी प्रकार की पुलिस सहायता नहीं मिली है। जिससे परिजनों में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा रोष है और मांग करते है कि उनके परिवार की जान माल की सुरक्षा की जाए। पीड़ित का कहना है कि रंगदारी मांगे जाने से वह उसका भाई डॉ. संदीप,विक्रम व समस्त परिजन सहमे हुए हैं।
वहीं एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि सोहन लाल की शिकायत पर इंटरनेशनल कॉल के माध्यम से रंगदारी मांगे जाने की शिकायत आई थी। शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर लिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।