BSNL Recharge Plan: करोड़ों BSNL यूजर्स के लिए खुशी! 84 दिनों के सस्ते प्लान में दे रहा एक्स्ट्रा डेटा

 बीएसएनएल ने एक बार फिर अपने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को खुशखबरी दी है। कंपनी ने अपने एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान में एक्स्ट्रा डाटा देने का फैसला किया है।
 
BSNL Recharge Plan
WhatsApp Group Join Now


बीएसएनएल ने एक बार फिर अपने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को खुशखबरी दी है। कंपनी ने अपने एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान में एक्स्ट्रा डाटा देने का फैसला किया है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने पिछले कुछ महीनों में यूजर्स के लिए कई जबरदस्त ऑफर्स पेश किए हैं। हाल ही में कंपनी ने एक साथ 7 नई सेवाएं लॉन्च की हैं। साथ ही अपने दो दशक पुराने लोगो और स्लोगन में भी बदलाव किया है। इस मौके पर कंपनी के चेयरमैन ने कहा था कि निकट भविष्य में बीएसएनएल के प्लान महंगे नहीं होंगे। कंपनी फिलहाल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर फोकस कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स आ सकें।

एक्स्ट्रा डाटा ऑफर

बीएसएनएल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक्स्ट्रा डाटा देने का ऐलान किया है। कंपनी अपने यूजर्स को यह ऑफर 84 दिन वाले रिचार्ज प्लान के साथ दे रही है। बीएसएनएल के सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक यह ऑफर कंपनी के 599 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ दिया जाएगा। भारत संचार निगम लिमिटेड के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डाटा और 100 फ्री एसएमएस का लाभ मिलता है। 84 दिन वाले इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग समेत कई अन्य फायदे भी मिलते हैं। 

सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस प्रीपेड ऑफर का लाभ सिर्फ बीएसएनएल के सेल्फ केयर ऐप के जरिए ही उठाया जा सकता है। यूजर्स को अपना बीएसएनएल नंबर रिचार्ज करने के लिए सेल्फ केयर ऐप का इस्तेमाल करना होगा। यूजर्स को इस सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान में ज़िंग, पीआरबीटी, एस्ट्रोटेल और गेमऑनसर्विस वैल्यू एडेड सर्विसेज का भी फायदा मिलेगा। 300 दिन वाला प्लान बीएसएनएल की अन्य खबरों की बात करें तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी के पास 300 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है। 

इस प्लान के लिए बीएसएनएल यूजर्स को 797 रुपये खर्च करने होंगे। इस प्लान में मिलने वाले फायदों की बात करें तो यूजर्स को पहले 60 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री एसएमएस का फायदा मिलता है। 60 दिन के बाद यूजर्स को आउटगोइंग कॉल के लिए अपने नंबर को टॉप-अप कराना होगा।