Bride Viral Video: चलती कार के बोनट पर बैठकर दुल्हन को Reel बनाना पड़ा भारी, ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया इतने हजार का चालान, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर वैसे तो दिन भर अनेक वीडियो और फोटो वायरल होते हैं।
 
फ़ज जशफ उहक हदिह जककुकमढ़कोएकजककदंडलीजकड़  n
WhatsApp Group Join Now

Bride Viral Video: सोशल मीडिया पर वैसे तो दिन भर अनेक वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। कई वीडियो या फोटो तो ऐसे होता हैं जिनपर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है।आपने देखा ही होगा कभी किसी बूढ़े की जवान से शादी हो रही होती है।

वहीं कोई हवा से बातें करता नज़र आता है तो कभी किसी का डांस दिल को भा जाता है। वहीं इसी बीच अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा जिसमे एक लड़की दुल्हन के लिबास में कार के बोनट पर बैठी है और अपनी रील बना रही है। 

वीडियो में विवाह फिल्म का गाना बज रहा है। जबकि आसपास से गुजरने वाले सभी लोग दुल्हन की तरफ देख रहे हैं। कार के आगे एक कैमरामैन भी रिकॉर्डिंग करता दिखाई दे रहा है।  

बता दें यह मामला प्रयागराज का है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 15,500 रुपये का चालान काटा है। इसके अलावा दुल्हन का एक और वीडियो भी वायरल हुआ। जिसमें वो बिना हेलमेट के स्कूटी चलाती दिखी। इस मामले में उसका 1500 रुपये का चालान हुआ है। 

पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि लड़की का नाम वर्णिका चौधरी है. उसने पहले सफारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर रील बनाई। फिर दूसरे वीडियो में स्कूटी पर बिना हेलमेट के रील बनाई। 

लोगों ने इस पर दिए ये अलग अलग रिएक्शन  

उसने वीडियोज को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया. वीडियो पर कमेंट कर कुछ लोग लड़की का सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ उसके ऐसा किए जाने के विरोध में हैं। एक यूजर ने कहा है, 'ये सरकार को लोगों के मसले पर क्यों इतना फाइन करना होता है। 

एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, 'लड़की रील नहीं बना रही है. लड़की पेड थी, पार्लर का प्रमोशन कर रही है और गाड़ी उनकी थी जिनका प्रमोशन कर रही थी।  फटका लड़की को नहीं पड़ा. पार्लर को पड़ा है। दोगुना खर्चा।