Bride Groom Video: दूल्हे की नौटंकी देख दुल्हन का पारा हुआ हाई, मेहमानों के सामने ही जड़ दिए थप्पड़, वायरल हुआ Video
Bride Groom Video: सोशल मीडिया पर आए दिन शादी के कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं। कभी शादियों में मार-पिटाई, झगड़े के वीडियो सामने आते है तो कभी कुछ फनी वीडियो भी लोगों का दिल जीत लेते है।
शादी में दुल्हा- दुल्हन को आपने अक्सर इंजाय करते हुए देखा होगा। मगर अब जो वीडियो सामने आया है, इसमें सब उलटा हो गया। यहां दुल्हन ने दूल्हे को ही अपनी शादी में थप्पड़ जड़ दिए।
दुल्हे को जड़ा थप्पड़
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर thejusticmemes पेज से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है "दुल्हन टीचर है"। वीडियो में आप देख सकते है वेडिंग वेन्यू पर दूल्हा-दुल्हन मौजूद हैं। उनके आस- पास कुछ और लोग भी दिख रहे है। इसी बीच दुल्हन दूल्हे को मिठाई खिलाती है। लेकिन इस पर दूल्हा इतराना शुरू कर देता है और दुल्हन के सामने मुंह बनाने लगता है। दुल्हन एक दो बार दूल्हे की हरकतों को इग्नोर करती है।
वायरल हुआ Video
लेकिन फिर उसका भी पारा हाई हो जाता है और वह उसे थप्पड़ जड़ देती है। Internet पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो स्क्रिपटेड है या असली है इस बारें में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन लोग इस पर तरह- तरह के कमेंट कर रहे है। वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।