Body Builder IPS Sachin Atulkar : एक्टर्स व मॉडल्स को भी मात देता है यह IPS अफसर, 2 बार रिजेक्ट किया Big Boss का ऑफर

 
zxc
WhatsApp Group Join Now

Body Builder IPS Sachin Atulkar : देश में पुलिस अफसर और पुलिसकर्मियों की संख्या तो भरपूर है,लेकिन पुलिस डिपार्टमेंट में कुछ ऐसे भी अफसर हैं जो फिटनेस फ्रीक हैं। इन अफसरों में सबसे पहले नाम आता है IPS सचिन अतुलकर का। ये फिटनेस के मामले में पुलिसडिपार्टमेंट के अफसर-कर्मचारियों के आइकॉन हैं। 

सचिन मात्र 23 साल की उम्र में IPS बन गए थे। वे इतने बिजी शेड्यूल में भी अपनी फिटनेस को रेग्युलर टाइम देकर एक्सरसाइज और योग करते हैं। वे हमेशा दूसरों को भी फिट रहने के लिए प्रेरित करते हैं। सचिन की मसल्स बॉलीवुड केएक्टर्स और मॉडल से भी ज़्यादा अच्छी है।

Sachin Atulkar (IPS Officer) Height, Weight, Age, Wife, Family, Biography &  More » StarsUnfolded

2007 बैच के IPS  हैं सचिन 

सचिन अतुलकर अपनी कार्यशैली के लिए तो जाने ही जाते हैं लेकिन वो अपनी फिज़िक और बॉडी बिल्डिंग के कारण ही फेमस हुए हैं। 2007 बैच के सचिन अतुलकर कीपर्सनालिटी किसी रेसलर से कम नहीं है और वो काफी हैंडसम भी हैं, उनको मॉडलिंग और बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए कई बार ऑफर आये, लेकिन देश की सेवा के लिए प्रतिबद्ध सचिन नेकभी पुलिस कि नौकरी छोड़ने की सोची तक नहीं।

चर्चाओं में रहते हैं सचिन
 
IPS सचिन अतुलकर हमेशा चर्चा काविषय बने रहते हैं। वर्तमानमें वो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal)में बतौर ACP के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इससे पहले सचिन देश में सबसे कम उम्र के DIG बने थे इतना ही नहीं उनके पासदेश में यंगेस्ट IPS बननेका भी रिकॉर्ड है। जब वो सिर्फ 23 सालके थे तब आईपीएस बन गए थे।

Twitter 上的 Sachin Atulkar IPS:"जब भी पढ़ाई करने बैठे ये सोचें कि आखिरी बार  पढ़ रहा हूँ,कल मेरा एग्जाम है यकीनन इस सोच के साथ की गई तैयारी एक अलग लेवल  की

मोस्ट हैंडसम कॉप का खिताब

सचिन अपने काम के साथ-साथ अपनी फिजिक को मेंटेन करने के लिए भी कड़ी मेहनत करते हैं। उनकी बॉडी ऐसी है कि उसके सामने बड़े-बड़े मॉडल और एक्टर फेल है। सचिन को मोस्टहैंडसम कॉप भी कहा जाता है। वो अक्सर अपनी फोटोस अपने फैंस के लिए इंस्ट्राग्राममें शेयर करते रहते हैं। उनके इंस्टाग्राम में 1 मिलियन से ज़्यादा फॉलोवर्स हैं।

एक्सरसाइज करना नहीं भुलते

सचिन हर दिन एक्सरसाइज करते हैं और एक दिन रेस्ट लेते हैं। रोजाना जिम में 2 घंटे मेहनत करते हैं और फिरड्यूटी में चले जाते हैं. सचिन साइकलिंग और वाक भी करते हैं।

क्या है डाइट प्लान
सचिन हमेशा हाई प्रोटीनवाली डाइट लेते हैं। उन्हें घर का बना रोटी, दाल, चावल, दही, फल, सब्जी खाना अच्छा लगता है।