WhatsApp पर बिना पढ़े ही मैसेज में दिखा ब्लू टिक और खुल गई मकान मालिक के बेटे की पोल, आरोपी बाथरूम में स्पाई कैमरे लगाकर करता था वीडिया रिकॉर्ड
दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रही एक लड़की के बाथरूम और कमरे में दो स्पाई कैमरे मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक के बेटे को अरेस्ट कर लिया है और उसके पास से कुछ सबूत बरामद किए गए है।
दरअसल,यह पूरा मामला पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके का है। यहां एक मकान मालिक के बेटे ने किरायेदार युवती के बेडरूम और बाथरूम में स्पाई कैमरा लगा दिए। इसका खुलासा तब हुआ। जब लड़की को इस बात का शक हुआ कि उसका व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिया गया है।
कहा जा रहा है कि लड़की अपने मकान मालिक के बेटे करन पर भरोसा करती थी। वह भी पिछले कई सालों से यूपीएससई की तैयारी कर रहा था। ये ही वजह थी कि जब वो अपने घर जाती तो फ्लैट की चाभी मकान मालिक के बेटे को देकर चली जाती थी।
खबरों की मानें, तो ऐसा लड़की ने कई बार किया था। करीब तीन महीने पहले भी लड़की अपने घर गई थी। इसका फायदा मकान मालिक के बेटे ने उठा लिया और उसके कमरे और बाथरूम में बल्ब होल्डर के अंदर दो स्पाई कैमरे फिट कर दिए थे। इसके बाद आरोपी उसकी वीडियो रिकॉर्ड करने लगा और उसे जब भी मौका मिलता वो कैमरों से डाटा चिप में ट्रांसफर कर लेता।
दिल्ली पुलिस की मानें, तो लड़की को पहली बार शक तब हुआ जब अपना WhatsApp चेक कर रही थी। कहा जा रहा है कि WhatsApp कई ऐसे मैसेज थे जो लड़की ने पढ़े नहीं थे, लेकिन इसके बाद भी मैसेज पर ब्लू टिक नजर आ रहा था। इसके बाद उसने अपनी किसी जानकार से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि किसी के लेपटॉप में वाट्सएप अकाउंट चलाया जा रहा है। ऐसे में लड़की घबरा गई और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस का कहना है कि लड़की करन पर भरोसा करती थी। इसी का फायदा उठाकर उसने लड़की फोन लेकर अपने लेपटॉप में WhatsApp लॉगिंग कर लिया और उसके मैसेज पढ़ रहा था। पुलिस को आरोपी के पास से एक स्पाई कैमरा और दो लेपटॉप मिले है। आरोपी के पास से वो वीडियो भी मिले है, जो उसने रिकॉर्ड किए थे।